देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार ने एक मार्च से प्रदेश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने के आदेश जारी किए हैं. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के घटते मामले को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक मार्च से कॉलेज और विश्वविद्यालय को फिर से खोलने का निर्णय लिया है. सरकार की ओर से संबंधित अधिकारियों, विभागों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के लिए आदेश जारी कर दिया गया है.
सरकार ने कोरोना वायरस के कारण बंद किए गए कॉलेज और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने की घोषणा करने के साथ ही इनके लिए दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कॉलेज और विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था.