देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. अब लोगों को अपना घर बनाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. सरकार निर्माण सामग्री घर-घर तक पहुंचाएगी. उत्तराखंड सरकार ऑनलाइन बुकिंग के जरिए निर्माण सामग्री को घर पहुंचने के लिए एक पोर्टल बनाने जा रही है. इस पोर्टल के माध्यम से जनता निर्माण सामग्री की ऑनलाइन बुकिंग कर सकती है. बुकिंग के अनुसार निर्माण सामग्री संबंधित व्यक्ति के घर भेज दी जाएगी.
सरकार का इस सेवा को शुरू करने का उद्देश्य खनिजों की कालाबाजारी को रोकना और लोगों को सस्ते दरों पर खनिज पदार्थ उपलब्ध कराना है. दरअसल, उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते उत्तराखंड सीमित आर्थिक संसाधनों में सिमटा हुआ है. हालांकि, राज्य में खनन राजस्व का एक बड़ा जरिया है. यही वजह है कि सरकारें खनन को बढ़ावा देने के साथ ही अवैध खनन पर लगाम लगाए जाने को लेकर तमाम कवायदें करती रहती हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में आसमानी आफत ने लगाई 1 हजार करोड़ की चपत, पुल और सड़कें टूटने से 506 करोड़ स्वाहा, कई सड़कें बंद
यही नहीं उत्तराखंड में खनिज का भंडार होने के चलते खनिज पदार्थ का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार भी होता है. जिसके चलते भवन निर्माण के लिए लोगों को खनिज पदार्थ समय पर नहीं मिल पाते हैं. इसके साथ ही ऑफ सीजन के दौरान दिक्कतें और अधिक बढ़ जाती हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार अवैध खनन पर लगाम लगाने और साल भर भवन निर्माण के लिए सामग्री लोगों को उपलब्ध कराए जाने को लेकर एक पोर्टल तैयार करा रही है.
दरअसल, 15 अगस्त को देहरादून में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने "खनिज प्रसंस्करण पोर्टल" तैयार करने की घोषणा की थी. साथ ही सीएम ने कहा था कि "आमजन को वर्षभर भवन निर्माण सामग्री ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से सीधे घर तक पहुंचने के लिए खनिज प्रसंस्करण पोर्टल बनाया जाएगा. जिससे एक ओर इन खनिजों की कालाबाजारी रुकेगी तो वहीं सस्ते खनिज पदार्थ आसानी से लोगों के घर तक पहुंचकर मिल पाएंगे.
सीएम धामी की घोषणा के बाद अब "खनिज प्रसंस्करण पोर्टल" को बनाने की कवायद शुरू हो गई है. वहीं, ज्यादा जानकारी देते हुए सचिव खनन पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि खनन सामग्री की बिक्री और खरीद के लिए पोर्टल बनाया जा रहा है, जिसे आईटीडीए बना रहा है. इस संबंध में आईटीडीए के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की जा चुकी है. लिहाजा, इस पोर्टल को लेकर खनन के होल सेलरों और जनता से भी बातचीत की जाएगी कि वो लोग क्या चाहते हैं? इसके बाद सुझावों को भी शामिल किया जाएगा. साथ ही कहा कि पोर्टल में खनिजों की पूरी जानकारी रेट सहित होगी. ऐसे में जनता भवन निर्माण के लिए खनिज ऑनलाइन खरीद सकेगी.