देहरादूनः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर तरह की जांच में सहयोग की बात कही है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले पर सीबीआई जांच की मांग की है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद संत समाज के साथ-साथ हिंदू धर्म गुरुओं में शोक की लहर है. वहीं उत्तराखंड सरकार की तरफ से भी इस मामले पर संवेदनशीलता दिखाते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की तरफ से हर स्तर की जांच में सहयोग की बात कही है. इसके अलावा सरकार में मंत्री गणेश जोशी ने महंत नरेंद्र गिरि महाराज की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में आनंद गिरि के साथ कार में कौन थी वह महिला, जिसके साथ वे 'मुसीबत' में फंस गए थे
सीएम धामी ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरी महाराज की मौत से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है. उत्तराखंड का संत समाज इस घटना के बाद स्तब्ध है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सभी पहलुओं पर जांच होनी चाहिए. साथ ही उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड पुलिस के माध्यम से यूपी पुलिस को पूरे सहयोग देने का आश्वासन दिया है.