देहरादून: उत्तराखंड को दिये गये 18 वें सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेस अवार्ड 2020 बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री को सौंपा गया. यह अवार्ड उत्तराखंड को राज्यों की श्रेणी में ई-मंत्रीमंडल के लिए दिया गया है. उत्तराखंड को यह पुरस्कार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोपन विभाग एवं एनआईसी के अधिकारियों को बधाई देते दी.
इस दौरान सीएम ने कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए ई-गवर्नेस बहुत जरूर है. ई-कैबिनेट, ई-ऑफिस, ई-डिस्ट्रिक्ट और सीएम हेल्पलाइन आदि महत्वपूर्ण पहल हैं. उत्तराखंड सरकार ने देश में ई- मंत्रिमंडल करने के रूप में अग्रणी स्थान हासिल किया है.
पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार पेश करेगी 56 हजार 900 करोड़ का बजट, कैबिनेट में 24 प्रस्तावों पर मुहर
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक लाभ मिले, उनकी सरकार की ये ही कोशिश है. कार्यालयों में सूचना तकनीक के प्रयोग से प्रशासनिक कार्यकुशलता में सुधार होगा.
गौरतलब है कि शुक्रवार 12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड को ई-मंत्रीमंडल और उत्तराखंड ऑडिट मैनेजमेंट के लिये पुरस्कार प्रदान किये थे. उत्तराखंड की ओर से यह पुरस्कार एनआईसी और गोपन विभाग के अधिकारियों ने प्राप्त किये थे. बुधवार को यह अवॉर्ड उन्होंने मुख्यमंत्री को सौंपा था.