देहरादून: इन दिनों प्रदेश में गुलदारों को रेडियो कॉलर लगाया जा रहा है ताकी वन महकमे को गुलदारों की गतिविधइयों का पता चल सके. इस कड़ी में कालसी में छठे गुलदार को रेडियो कॉलर लगाया गया. जिसके बाद गुलदार को तीमली के जंगल में छोड़ा गया है.
बता दें कि वन महकमा इन दिनों गुलदारों की स्टडी कर रहा है. जिसके लिए गुलदारों पर रेडियों कॉलर लगाए जा रहे हैं, ताकी उनकी हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा सके. बता दें कि कुछ दिन पहले विकास नगर के कालसी वन प्रभाग क्षेत्र के रुद्रपुर गांव में गुलदार ने दस्तक दी थी, जिसके बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल था.
पढ़ें- फरवरी से देश के 57 बड़े स्टेशनों पर IRCTC शुरू करेगा ई-कैटरिंग सेवा
वहीं, गुलदार की मौजूदगी की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया था. जिसके बाद गुलदार पर आज वन विभाग की टीम ने रेडियो कॉलर लगाया है. यह प्रदेश का छठा गुलदार है जिसपर रेडियो कॉलर लगाया गया है.
ऐसे में वन विभाग की टीम लगातार रेडियो कॉलर किए गए गुलदारों की मॉनिटरिंग कर रही है ताकी भविष्य में इन्हें आबादी वाले इलाकों से दूर रखा जा सके, जिसके लिए वन विभाग की टीम इनकी हर मूवमेंट की स्टडी कर रही है.