ETV Bharat / state

Smart Meter in Uttarakhand: स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी में बिजली विभाग, ये होंगे फायदे - implement smart metering plan

उत्तराखंड ऊर्जा विभाग प्रदेश में स्मार्ट मीटरिंग प्लान लागू करने की तैयारी कर रहा है. स्मार्ट मीटरिंग प्लान के तहत प्रदेश के 16 लाख उपभोगताओं का चयन किया गया है. स्मार्ट मीटरिंग प्लान से बिलिंग को लेकर एक्यूरेसी भी बढ़ेगी.

Smart Metering Plan in Uttarakhand
स्मार्ट मीटरिंग प्लान लागू करने की तैयारी में ऊर्जा विभाग
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 8:23 PM IST

स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी में बिजली विभाग.

देहरादून: केंद्र से बजट रिलीज होने के बाद अब ऊर्जा निगम राज्य में स्मार्ट मीटर प्लान लागू करने की तैयारी में जुट गया है. फिलहाल ऊर्जा विभाग की तरफ से राज्य के 16 लाख उपभोक्ताओं के लिए इस प्लान को शुरू करने की कोशिशें की जा रही हैं. इसके जरिए प्रदेश में प्रीपेड मीटर सिस्टम की शुरूआत भी की जाएगी.

ऊर्जा क्षेत्र में राज्य की स्थितियां सुधारने के लिए शासन स्तर पर नई कोशिशें की जा रही हैं, इसके तहत केंद्र से भी मदद ली जा रही है. साथ ही राज्य में इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन में सुधार के भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत स्मार्ट मीटर लगाए जाने के काम को भी शुरू किया जाना है. जिसमें प्रदेश के 16 लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ा जाएगा. ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि स्मार्ट मीटर न केवल ऊर्जा के डिस्ट्रीब्यूशन को बेहतर करेगा. बल्कि, ऊर्जा निगम के रेवेन्यू में भी इसके जरिए सुधार लाया जा सकेगा.

पढे़ं- ऊर्जा विभाग में अफसर एक... जिम्मेदारियां अनेक, विपक्ष ने भी उठाए सवाल

बता दें हाल ही में राज्य को 2600 करोड़ रुपए का पैकेज केंद्र सरकार से मिला है. इस बजट के जरिए राज्य में विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर सुधार के नए कार्यक्रम तैयार हो रहे हैं. दरअसल, राज्य में 26 लाख उपभोक्ता हैं, जिसमें से 16 लाख को स्मार्ट मीटर प्लान में चयनित किया गया है.

ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने दावा किया स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलिंग को लेकर एक्यूरेसी बढ़ेगी. इसके जरिए प्रीपेड मीटर सिस्टम की शुरूआत हो जाएगी. इस सिस्टम को सरकारी कार्यालयों में भी लागू किया जाएगा. जिससे गैर जरूरी बिजली के खर्चों को कम किया जा सकता है. इसके अलावा एबी केबल भी लगाने की तैयारी है, जिससे बिजली चोरी को रोका जा सकेगा.

स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी में बिजली विभाग.

देहरादून: केंद्र से बजट रिलीज होने के बाद अब ऊर्जा निगम राज्य में स्मार्ट मीटर प्लान लागू करने की तैयारी में जुट गया है. फिलहाल ऊर्जा विभाग की तरफ से राज्य के 16 लाख उपभोक्ताओं के लिए इस प्लान को शुरू करने की कोशिशें की जा रही हैं. इसके जरिए प्रदेश में प्रीपेड मीटर सिस्टम की शुरूआत भी की जाएगी.

ऊर्जा क्षेत्र में राज्य की स्थितियां सुधारने के लिए शासन स्तर पर नई कोशिशें की जा रही हैं, इसके तहत केंद्र से भी मदद ली जा रही है. साथ ही राज्य में इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन में सुधार के भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत स्मार्ट मीटर लगाए जाने के काम को भी शुरू किया जाना है. जिसमें प्रदेश के 16 लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ा जाएगा. ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि स्मार्ट मीटर न केवल ऊर्जा के डिस्ट्रीब्यूशन को बेहतर करेगा. बल्कि, ऊर्जा निगम के रेवेन्यू में भी इसके जरिए सुधार लाया जा सकेगा.

पढे़ं- ऊर्जा विभाग में अफसर एक... जिम्मेदारियां अनेक, विपक्ष ने भी उठाए सवाल

बता दें हाल ही में राज्य को 2600 करोड़ रुपए का पैकेज केंद्र सरकार से मिला है. इस बजट के जरिए राज्य में विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर सुधार के नए कार्यक्रम तैयार हो रहे हैं. दरअसल, राज्य में 26 लाख उपभोक्ता हैं, जिसमें से 16 लाख को स्मार्ट मीटर प्लान में चयनित किया गया है.

ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने दावा किया स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलिंग को लेकर एक्यूरेसी बढ़ेगी. इसके जरिए प्रीपेड मीटर सिस्टम की शुरूआत हो जाएगी. इस सिस्टम को सरकारी कार्यालयों में भी लागू किया जाएगा. जिससे गैर जरूरी बिजली के खर्चों को कम किया जा सकता है. इसके अलावा एबी केबल भी लगाने की तैयारी है, जिससे बिजली चोरी को रोका जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.