देहरादून: पिछले लंबे समय से शिक्षकों के रुके हुए प्रमोशन का रास्ता जल्द ही साफ होने जा रहा है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसको लेकर शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडे को निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा मंत्री ने शिक्षा महानिदेशक को विभाग में प्रवक्ता पदों के साथ ही एलटी से प्रधानाध्यापक (हाई स्कूल) के पदों पर शीघ्र पदोन्नति के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि उत्तराखंड शिक्षा विभाग में वर्तमान में हाई स्कूल में 912 पद प्रधान अध्यापकों के स्वीकृत हैं, जिसमें से 275 पदों पर ही शिक्षक काम कर रहे हैं. जबकि 637 पद प्रधान अध्यापकों के रिक्त चल रहे हैं. इसके अलावा शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के 1386 पद स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष 317 प्रधानाचार्य ही वर्तमान में प्रदेश के अलग-अलग स्कूलों में कार्यरत हैं. जबकि 1069 प्रधानाचार्य के पद अभी भी रिक्त चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पहाड़ के लाल ने किया नाम रोशन, फिनलैंड की मल्टीनेशल कंपनी में संभाल रहे बड़ी जिम्मेदारी
ऐसे में इन पदों को भरने के लिए शिक्षा मंत्री ने शिक्षा महानिदेशक को निर्देशित किया है. अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त चल रहे इन पदों को भरा जाता है.