देहरादून: प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए वार्षिक अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. स्कूलों को ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन की श्रेणी में रखकर अवकाश घोषणा किया गया है. जिसके तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में 48 दिन ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश रहेंगे. पर्वतीय क्षेत्रों के स्कूलों में जहां 244 दिन तो वहीं मैदान क्षेत्रों के स्कूलों में 240 दिनों की पढ़ाई होगी.
उत्तराखंड शिक्षा विभाग की ओर से जारी वार्षिक अवकाश कैलेंडर के तहत इस बार सरकारी स्कूलों के बच्चों को राष्ट्रीय अवकाश और अन्य त्योहारों को मिलाकर पूरे 37 दिन की छुट्टियां मिलेंगी. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पांच हजार फीट या इससे कम ऊंचाई पर स्थित ग्रीष्मकालीन स्कूलों में इस शिक्षा सत्र में 27 मई से 30 जून तक 35 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा.
पढ़ें- नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी
साथ ही इन इलाकों में मौजूद सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से 13 जनवरी तक 13 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा. वहीं बात पांच हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों की करें तो इस शिक्षा सत्र में 20 से 30 जून तक 11 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. साथ ही इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक कुल 37 दिन का शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा.