देहरादून: कोरोनाकाल के दौरान अनलॉक की प्रक्रिया के तहत प्रशासन द्वारा उत्तराखंड आने के लिए रोजाना 2000 पास जारी किए जाते हैं. जिससे प्रदेश में दूसरे राज्यों से रोजाना दो हजार लोग उत्तराखंड आ सके. हालांकि इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. लेकिन वर्तमान समय में स्थिति ऐसी हो गई है कि अब 19 अगस्त तक ऑनलाइन वेबसाइट पर स्लॉट फुल हो गया है. हालांकि अभी 20 अगस्त तक पंजीकरण स्लॉट खुले हैं. लिहाजा अब उत्तराखंड आने के लिए अब लोगों को 20 तारीख के बाद पंजीकरण स्लॉट खुलने का इंतजार करना होगा.
गौर हो कि अन्य राज्य से उत्तराखंड आने वाले लोग पास जारी करने को लेकर कलेक्ट्रेट में चल रहे कंट्रोल रूम में फोन कर रहे हैं. हालांकि मॉनसून सीजन को देखते हुए आपदा बचाव की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. लेकिन कंट्रोल रूम में अन्य प्रदेश में फंसे लोग फोन से उत्तराखंड आने के लिए पास की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें-ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा, लॉकडाउन तोड़ा था
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में कंट्रोल रूम में करीब 95 फीसदी कॉल पास जारी करने को लेकर आए हैं. जिस पर अपर जिला अधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम में हाल में आपदा और अन्य परेशानी साझा करने की जगह पास की मांग के लिए अधिकांश लोग फोन कर रहे हैं. ऐसे में उनको जानकारी दी जा रही है कि फिलहाल प्रतिदिन सामान्य पास के लिए 2000 लोगों की संख्या तय की गई है और 20 अगस्त तक पंजीकरण स्लॉट खुले हुए हैं.