ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मात्र 4 जिलों तक सिमटा ड्रग्स कंट्रोल विभाग, 30 दिन में सिर्फ 70 मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई - raided only 70 medical stores in 30 days

Uttarakhand drug control department उत्तराखंड औषधि नियंत्रण विभाग ने 30 दिन में सिर्फ 70 मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. ये छापेमारी भी मात्र प्रदेश के 4 जिलों में हुई है. जबकि आए दिन नशे के सौदागरों से नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी जा रही है. ऐसे में बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर और फर्जी फार्मा कंपनियों पर लगाम लगा पाना चुनौती बनता जा रहा है.

Uttarakhand drug control departmen
उत्तराखंड औषधि नियंत्रण विभाग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2023, 12:09 PM IST

औषधि नियंत्रण विभाग की सुस्त चाल!

देहरादूनः उत्तराखंड में नशीली और नकली दवाइयां को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह की ओर से नशे के खिलाफ विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के साथ ही ड्रग्स कंट्रोल विभाग भी बड़े स्तर पर अभियान चला रहा है. लेकिन कहीं ना कहीं यह अभियान नाकाफी साबित होता दिखाई दे रहा है. विभागीय जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने में प्रदेश के मात्र 4 जिलों के 70 दुकानों पर ही छापेमारी की कार्रवाई की गई. ऐसे में गैर लाइसेंसी मेडिकल स्टोर और फर्जी तरीके से संचालित फार्मा कंपनियों पर लगाम लगा पाना मुश्किल लग रहा है.

उत्तराखंड सरकार ने साल 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड बनाए जाने का लक्ष्य रखा है. इसके क्रम में उत्तराखंड ड्रग्स कंट्रोल विभाग और पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. मुख्य रूप से राजधानी देहरादून के तमाम क्षेत्रों में आए दिन नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी जा रही है. इसमें मुख्य रूप से वो तमाम जीवन रक्षक दवाइयां हैं, जिनका इस्तेमाल मरीज को ठीक करने के लिए किया जाता है. वहीं नशे के सौदागर इन दवाइयों का दुरुपयोग कर नशे के रूप में बेचते पकड़े जाते हैं. यही वजह है कि पुलिस विभाग की ओर से समय पर छापेमारी कर नशे के सौदागरों को नशीली सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है.

ऐसे में ड्रग्स कंट्रोल विभाग, गैर लाइसेंसी मेडिकल स्टोर पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है. लेकिन जिस तरह से ड्रग्स कंट्रोल विभाग की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की जाती है, वह कहीं ना कहीं नाकाफी साबित होती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ेंः नकली दवाई की फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, दो आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का माल बरामद

मात्र 70 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी: अक्टूबर महीने के दौरान ड्रग्स कंट्रोल विभाग की ओर से प्रदेश के 4 जिलों के मात्र 70 मेडिकल स्टोरों और एक फर्जी फार्मा कंपनी पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. ऐसे में ड्रग्स कंट्रोल विभाग पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि प्रदेश भर में हजारों की संख्या में मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं, बावजूद इसके सिर्फ कुछ मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की कार्रवाई कर विभाग शांत क्यों हो गया.

गढ़वाल में देहरादून-हरिद्वार तक सिमटी कार्रवाई: ड्रग्स कंट्रोल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वाल मंडल के हरिद्वार और देहरादून जिले में छापेमारी की कार्रवाई की गई है. इसमें मुख्य रूप से हरिद्वार जिले में एक फर्जी फार्मा कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही अवैध माल को जब्त किया गया. इसके साथ ही इन दोनों जिलों में 45 मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई. जिसके तहत 18 दुकानों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाते हुए 49 सैंपल लिए गए.

कुमाऊं के 6 जिलों की मात्र 25 दुकानों पर कार्रवाई: इसी क्रम में कुमाऊं मंडल के दो जिले उधमसिंह नगर और चंपावत में 25 मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. जिसमें दो मेडिकल स्टोरों को 3 दिन के लिए बंद कराया गया. साथ ही 15 दुकानों का लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई. इन दुकानों से 20 दवाइयों के सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ेंः नकली दवाइयों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का एक्शन जारी, दिल्ली से 20 लाख की दवा की बड़ी खेप जब्त

शिकायत पर होती है कार्रवाई: ज्यादा जानकारी देते हुए सहायक औषधि नियंत्रक सुधीर कुमार ने बताया कि जब भी किसी मेडिकल स्टोर से किसी नकली फार्मा कंपनियां की शिकायत या सूचना विभाग को मिलती है तो उसकी जानकारी एकत्रित करने के बाद छापेमारी की कार्रवाई की जाती है. हालांकि, नकली दवाओं और मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की कार्रवाई जारी रहती है, ताकि इन पर लगाम लगायी जा सके.

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों की ओर से दिए गए निर्देशों के क्रम में ना सिर्फ मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई की जाती है, बल्कि दवाइयों के सैंपल भी लिए जाते हैं, जिसकी जांच के बाद खामियां पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है.

औषधि नियंत्रण विभाग की सुस्त चाल!

देहरादूनः उत्तराखंड में नशीली और नकली दवाइयां को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह की ओर से नशे के खिलाफ विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के साथ ही ड्रग्स कंट्रोल विभाग भी बड़े स्तर पर अभियान चला रहा है. लेकिन कहीं ना कहीं यह अभियान नाकाफी साबित होता दिखाई दे रहा है. विभागीय जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने में प्रदेश के मात्र 4 जिलों के 70 दुकानों पर ही छापेमारी की कार्रवाई की गई. ऐसे में गैर लाइसेंसी मेडिकल स्टोर और फर्जी तरीके से संचालित फार्मा कंपनियों पर लगाम लगा पाना मुश्किल लग रहा है.

उत्तराखंड सरकार ने साल 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड बनाए जाने का लक्ष्य रखा है. इसके क्रम में उत्तराखंड ड्रग्स कंट्रोल विभाग और पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. मुख्य रूप से राजधानी देहरादून के तमाम क्षेत्रों में आए दिन नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी जा रही है. इसमें मुख्य रूप से वो तमाम जीवन रक्षक दवाइयां हैं, जिनका इस्तेमाल मरीज को ठीक करने के लिए किया जाता है. वहीं नशे के सौदागर इन दवाइयों का दुरुपयोग कर नशे के रूप में बेचते पकड़े जाते हैं. यही वजह है कि पुलिस विभाग की ओर से समय पर छापेमारी कर नशे के सौदागरों को नशीली सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है.

ऐसे में ड्रग्स कंट्रोल विभाग, गैर लाइसेंसी मेडिकल स्टोर पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है. लेकिन जिस तरह से ड्रग्स कंट्रोल विभाग की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की जाती है, वह कहीं ना कहीं नाकाफी साबित होती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ेंः नकली दवाई की फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, दो आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का माल बरामद

मात्र 70 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी: अक्टूबर महीने के दौरान ड्रग्स कंट्रोल विभाग की ओर से प्रदेश के 4 जिलों के मात्र 70 मेडिकल स्टोरों और एक फर्जी फार्मा कंपनी पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. ऐसे में ड्रग्स कंट्रोल विभाग पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि प्रदेश भर में हजारों की संख्या में मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं, बावजूद इसके सिर्फ कुछ मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की कार्रवाई कर विभाग शांत क्यों हो गया.

गढ़वाल में देहरादून-हरिद्वार तक सिमटी कार्रवाई: ड्रग्स कंट्रोल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वाल मंडल के हरिद्वार और देहरादून जिले में छापेमारी की कार्रवाई की गई है. इसमें मुख्य रूप से हरिद्वार जिले में एक फर्जी फार्मा कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही अवैध माल को जब्त किया गया. इसके साथ ही इन दोनों जिलों में 45 मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई. जिसके तहत 18 दुकानों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाते हुए 49 सैंपल लिए गए.

कुमाऊं के 6 जिलों की मात्र 25 दुकानों पर कार्रवाई: इसी क्रम में कुमाऊं मंडल के दो जिले उधमसिंह नगर और चंपावत में 25 मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. जिसमें दो मेडिकल स्टोरों को 3 दिन के लिए बंद कराया गया. साथ ही 15 दुकानों का लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई. इन दुकानों से 20 दवाइयों के सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ेंः नकली दवाइयों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का एक्शन जारी, दिल्ली से 20 लाख की दवा की बड़ी खेप जब्त

शिकायत पर होती है कार्रवाई: ज्यादा जानकारी देते हुए सहायक औषधि नियंत्रक सुधीर कुमार ने बताया कि जब भी किसी मेडिकल स्टोर से किसी नकली फार्मा कंपनियां की शिकायत या सूचना विभाग को मिलती है तो उसकी जानकारी एकत्रित करने के बाद छापेमारी की कार्रवाई की जाती है. हालांकि, नकली दवाओं और मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की कार्रवाई जारी रहती है, ताकि इन पर लगाम लगायी जा सके.

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों की ओर से दिए गए निर्देशों के क्रम में ना सिर्फ मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई की जाती है, बल्कि दवाइयों के सैंपल भी लिए जाते हैं, जिसकी जांच के बाद खामियां पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.