देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा, अमित शाह के दौरे और दीपावली को लेकर उत्तराखंड डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि यातायात व्यवस्था बहाल रखने के लिए थाना-चौकी स्तर से लेकर जनपद प्रभारी जवाबदेह होंगे. वहीं, शनिवार को अमित शाह के दौरे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेसकोर्स का औचक निरीक्षण किया. साथ ही तैयारियों का जायजा लिया.
बैठक में डीजीपी ने दीपावली, धनतेरस सहित अन्य आयोजनों में भीड़भाड़, पार्किंग, रूट डायवर्जन की व्यवस्थाओं को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बहाल रखने के कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा दीपावली के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को लेकर उन्होंने आसमान से लेकर जमीन तक चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियों को यात्रा रुटों में तैनाती किया हैं. सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक ना हो, इसको लेकर जनपद एसएसपी, एसपी, सर्किल ऑफिसर, इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में फोर्स रिजर्व की गई हैं.
ये भी पढ़ें: अमित शाह का देहरादून दौरा कल, मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का करेंगे शुभारंभ
गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को देहरादून में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. शाह के दौरे को लेकर देहरादून पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि अमित शाह के दौरे को लेकर फूल प्रूफ तैयारी कर ली गई है. अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है.
इसके अलावा एडनिशनल फोर्स की भी मांग की गई है, जो हम लोगों को दी जा रही है. वीवीआइपी दौरे के दौरान जाम की स्थिति न बने उसके लिए भी ट्रैफिक रूट प्लान किया गया है. जिससे लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
वहीं, अमित शाह के दौरे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेसकोर्स व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी से विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली. धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए की जाए.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश.
- धनतेरस के दिन बाजारों में सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा. जहां पर आवश्यकता होगी वहां पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग का प्रयोग किया जाएगा.
- चीता पुलिस इमरजेंसी कॉल के अतिरिक्त अपने क्षेत्र की यातायात व्यवस्था संभालेगी.
- शहर के मार्गों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों और गलत पार्किंग करने वाले गाड़ियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इन गाड़ियों को क्रेन से टोइंग कार्रवाई निरंतर की जाएगी.
- ट्रैफिक जाम होने पर यातायात पुलिस के साथ ही स्थानीय थाना-चौकी प्रभारी की भी जिम्मेदारी होगी. लापरवाही पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
- सुरक्षा के साथ-साथ यातायात प्रबंध को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाएगा. धरना-प्रदर्शन, शोभा यात्रा में निर्धारित रूट का ही प्रयोग किया जाएगा. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की जाएगी.
- मार्गों पर अस्थायी अतिक्रमण को यथासंभव हटाने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के जनपद पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.