देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 928 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45,332 पहुंच गया है. शुक्रवार को 1,488 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार में फूटा कोरोना बम! 42 लोग मिले संक्रमित
प्रदेश में अभी भी 10,934 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में 555 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. शुक्रवार को 928 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 45,332 पहुंच गया है. शुक्रवार को देहरादून में 203 नए मरीज मिले हैं.
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर-
![Uttarakhand Corona Tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8938166_tracker.jpg)