देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ रही है, जिसने न सिर्फ सरकार बल्कि आम लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 1540 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 संक्रमितों की मौत हुई है. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 35,947 तक पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 1192 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है जबकि, मरने वालों का कुल आंकड़ा 447 तक पहुंच गया है. उत्तराखंड में अभी तक 24,227 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: BRO ने भारत की अंतिम चेकपोस्ट रिमखिम तक तैयार की सड़क, आर्मी को मिलेगी मदद
वहीं, प्रदेश में बुधवार को 1540 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 11,068 हो गई है. उत्तराखंड में मरीजों की रिकवरी रेट 67.54% है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 12075 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई, इसमें 10535 सैंपल निगेटिव पाये गए हैं जबकि 1540 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. देहरादून जिले में सबसे अधिक 429 कोरोना मरीज मिले हैं. हरिद्वार में 363, उधमसिंह नगर में 246, नैनीताल में 118, अल्मोड़ा में 97, बागेश्वर में 84, पिथौरागढ़ में 55, पौड़ी में 51, उत्तरकाशी में 47, चमोली में 31, टिहरी में 12, रुद्रप्रयाग जिले में 7 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.