देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ रही है, जिसने न सिर्फ सरकार बल्कि आम लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 1043 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 33,016 तक पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को 1037 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. जबकि, मरने वालों का आंकड़ा 429 हो गया है. उत्तराखंड में अभी तक 22,077 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें: CORONA: श्रीनगर में मिले 7 नए संक्रमित, बागेश्वर में प्रवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
प्रदेश में सोमवार को 1043 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 10,374 हो गई है. उत्तराखंड में मरीजों की रिकवरी रेट 66.87% है.