देहरादून: उत्तराखंड में बीत रोज 127 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,642 पहुंच गया है. अब तक 3,212 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त 37 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
प्रदेश में अभी भी 1,338 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में 55 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े-
![Uttarakhand corona tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8107068_trackerrr.jpg)
स्वस्थ हुए 3,249* मरीजों में 37 प्रवासी भी शामिल हैं जिनकी सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुई हैं.