देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर अब सुस्त पड़ती दिखाई दे रही है. पहले जहां कोरोना के नए मामले हजार के पार जा रहे थे वहीं, अब आंकड़ा तीन सौ के करीब आ गया है. मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 274 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 18 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 515 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.
उत्तराखंड में जहां कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी है तो वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं. 274 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 3642 रह गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,37,449 केस मिले हैं. इसमें 3,21,064 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.14% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6,985* लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.07% है.
वहीं, अभीतक प्रदेश में 7,13,270 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा 18+ वाले 5,76,078 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज चुकी है. प्रदेश में बुधवार को 45,572 लोगों को वैक्सीन लगी है.