ETV Bharat / state

प्रदेश में कमजोर पड़ने लगी कोरोना की दूसरी लहर, रिकवर रेट बढ़ा

corona-live-update
corona-live-update
author img

By

Published : May 29, 2021, 7:06 AM IST

Updated : May 29, 2021, 1:39 PM IST

13:38 May 29

मरीजों को नहीं मिल पा रहा ब्लैक फंगस का इंजेक्शन

देहरादून: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी खत्म होने को लेकर 1 दिन पहले ही ड्रग कंट्रोलर की तरफ से राज्य को 15,000 इंजेक्शन मिलने की जानकारी दी गई. जबकि देहरादून सीएमओ कार्यालय पर इंजेक्शन को लेकर तीमारदारों की भारी लगी रही. लेकिन तमाम दावों के विपरीत तीमारदार इंजेक्शन नहीं पा सके.

12:49 May 29

कोरोना: अनाथ हुए 100 बच्चों को निशुल्क शिक्षा देंगे ललित जोशी

बागेश्वर: एडवोकेट ललित मोहन जोशी कोरोनाकाल में अनाथ हो चुके 100 बच्चों को निशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करेंगे. प्रदेश के किसी भी जिले से योग्यता रखने वाले छात्र-छात्राएं उनके देहरादून स्थिति शिक्षण संस्थान सीआईएसएस और यूआईएचएमटी में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकेंगे.

06:56 May 29

शुक्रवार को 24 घंटे में 1,942 नए मामले सामने आए

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिव दर 6.93% है. शुक्रवार को 24 घंटे में 1,942 नए मामले सामने आए हैं. 15 अप्रैल 2021 के बाद दो हजार से कम मामले सामने आने से कुछ राहत महसूस की जा रही है. साथ ही 7,028 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 54 मरीजों की मौत हुई है.


इसके अलावा प्रदेशभर में कोरोना से 8 लोगों की और मौत हुई थी, जिनकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को 28 मई को मिली है. ये सभी मौत 14 मई से लेकर 25 मई के बीच हुई थीं. ये सभी अल्मोड़ा और ऋषिकेश एम्स के मामले हैं.

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 33,994 पर आ गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,25,425 केस मिले हैं, जिसमें 2,79,516 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 85.89% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6,261 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.92% है.

वहीं, अभीतक प्रदेश में 6,82,460 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा प्रदेश में अभीतक 18+ वाले 2,61,162 लोगों को वैक्सीन की पहले डोज लगी है. प्रदेश में शुक्रवार को 17,629 लोगों को वैक्सीन लगी.

13:38 May 29

मरीजों को नहीं मिल पा रहा ब्लैक फंगस का इंजेक्शन

देहरादून: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी खत्म होने को लेकर 1 दिन पहले ही ड्रग कंट्रोलर की तरफ से राज्य को 15,000 इंजेक्शन मिलने की जानकारी दी गई. जबकि देहरादून सीएमओ कार्यालय पर इंजेक्शन को लेकर तीमारदारों की भारी लगी रही. लेकिन तमाम दावों के विपरीत तीमारदार इंजेक्शन नहीं पा सके.

12:49 May 29

कोरोना: अनाथ हुए 100 बच्चों को निशुल्क शिक्षा देंगे ललित जोशी

बागेश्वर: एडवोकेट ललित मोहन जोशी कोरोनाकाल में अनाथ हो चुके 100 बच्चों को निशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करेंगे. प्रदेश के किसी भी जिले से योग्यता रखने वाले छात्र-छात्राएं उनके देहरादून स्थिति शिक्षण संस्थान सीआईएसएस और यूआईएचएमटी में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकेंगे.

06:56 May 29

शुक्रवार को 24 घंटे में 1,942 नए मामले सामने आए

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिव दर 6.93% है. शुक्रवार को 24 घंटे में 1,942 नए मामले सामने आए हैं. 15 अप्रैल 2021 के बाद दो हजार से कम मामले सामने आने से कुछ राहत महसूस की जा रही है. साथ ही 7,028 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 54 मरीजों की मौत हुई है.


इसके अलावा प्रदेशभर में कोरोना से 8 लोगों की और मौत हुई थी, जिनकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को 28 मई को मिली है. ये सभी मौत 14 मई से लेकर 25 मई के बीच हुई थीं. ये सभी अल्मोड़ा और ऋषिकेश एम्स के मामले हैं.

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 33,994 पर आ गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,25,425 केस मिले हैं, जिसमें 2,79,516 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 85.89% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6,261 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.92% है.

वहीं, अभीतक प्रदेश में 6,82,460 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा प्रदेश में अभीतक 18+ वाले 2,61,162 लोगों को वैक्सीन की पहले डोज लगी है. प्रदेश में शुक्रवार को 17,629 लोगों को वैक्सीन लगी.

Last Updated : May 29, 2021, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.