ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: गढ़वाल से कुमाऊं तक जानें हर अपडेट

corona-live-update
corona-live-update
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:30 AM IST

Updated : May 17, 2021, 7:40 PM IST

19:37 May 17

उधमसिंह नगर जनपद में 17 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.

उधमसिंह नगर जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है. जनपद में आज भले की कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम रहा लेकिन कोरोना से जंग लड़ रहे 17 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, जबकि आज जनपद में 370 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना से हुई आज मौत के आंकड़ों में 15 पुरुष जबकि 2 महिलाओं की मौत हुई है. आज सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान 8 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा तो वहीं निजी अस्पताल में 9 संक्रमित मरीजों ने अंतिम सांस ली.

  • आज सबसे रुद्रपुर में 92 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. 
  • काशीपुर में 42, खटीमा में 44, सितारगंज में 65 और किच्छा में 27 मरीजों की पुष्टि हुई है.
  • गदरपुर में 65, बाजपुर में 30 जबकि जसपुर में 34 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
  • जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 796 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • वर्तमान में होम आइसोलेशन में 4995 संक्रमित मरीजों को रखा गया है.
  • जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5824 है. 
  • आज होम आइसोलेशन और डीसीएचसी में भर्ती मरीजों में 611 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.

19:36 May 17

गरुड़ तहसील में टीकाकरण में देरी पर लोग भड़के.

बागेश्वर की गरुड़ तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंधार में कोरोना टीकाकरण में देरी पर लोग भड़क गए. उन्होंने टीकाकरण पर लगे लोगों पर अपने चहेतों को पहले टीका लगाने का आरोप लगाया. इस बात को लेकर उनकी कर्मचारियों से तीखी बहस भी हुई. डॉक्टर ने मौके पर आकर गुस्साए लोगों को शांत किया और टीकाकरण शुरू कराया.

19:35 May 17

सुशीला तिवारी अस्पताल में 19 संक्रमितों की मौत.

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को इलाज के दौरान 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है जबकि 30 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. वर्तमान समय में अस्पताल में 347 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 165 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि 65 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. सभी संक्रमित डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

18:02 May 17

नारायणबगड़ में कुल 214 मामले.

चमोली के नारायणबगड़ विकासखंड में अबतक कोरोना के कुल 214 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 92 लोग कोरोना पर विजय पा चुके हैं और 139 लोग अभी भी आइसोलेट हैं. यहां भी 14 गांव इस समय संक्रमण की जद में हैं और एक ही दिन में 41 कोरोना पॉजिटिव आने से यहां के डुंगरी गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

17:59 May 17

थराली विकासखंड में एक माह में कुल 275 लोग संक्रमित.

चमोली के थराली विकासखंड में दूसरी लहर की शुरुआत से अबतक एक माह में कुल 275 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 159 लोग कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं जबकि 119 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में हैं. थराली में एक ढाई माह की बच्ची की मौत भी हुई है.

थराली विकासखंड के 48 गांवों में से 21 गांवों तक कोरोना अपने पैर पसार चुका है. थराली नगर पंचायत, एसएसबी ग्वालदम, तहसील कार्यालय और लोक निर्माण विभाग के दफ्तरों तक कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है. देवाल विकासखंड में कोरोना के 73 केस हैं, जिनमें से 15 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 68 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण से इस विकासखंड में 2 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है, यहां 42 में से 14 गांवों में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है.

17:57 May 17

भाबर क्षेत्र में 7 से 17 मई तक 10 लोगों की मौत.

कोटद्वार नगर निगम के भाबर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 34 उदयरामपुर नयावाद व भीमसिंहपुर में 7 मई से 17 मई तक 10 लोगों की मौत हुई है. 15 मई को एक घर में पिता पुत्र की मौत के बाद उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य प्रभारी शैलेष बड़थ्वाल की टीम ने क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर 77 रैपिड एंटीजन टेस्ट किये, जिसमें आठ लोग की रिपोर्ट करना पॉजिटिव पाई गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन 8 लोगों के नाम और फोन नंबर नोट कर उन्हें कोरोना किट सौंपी.

17:15 May 17

उत्तराखंड के चार जिलों में बनेगा बच्चों का कोविड अस्पताल

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और चंपावत में बच्चों के लिए फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी में जुटी है.

11:05 May 17

उत्तराखंड को आज मिलेगी 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन,जमशेदपुर से चली ट्रेन

जमशेदपुर: जमशेदपुर रेलमार्ग से 12वें चरण में जीवन रक्षक ट्रेन के जरिये बेंगलुरु, दिल्ली, कानपुर और देहरादून के लिए मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन भेजी गयी. चार खेप में कुल 4 सौ मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजी गयी है.
 

08:50 May 17

24 घंटे में मिले कोरोना के 4,496 नए मामले, 5,034 ने जीती जंग

देहरादून: उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू का असर दिखने लगा है. रविवार को 4,496 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 5,034 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस 78,802 हो गए हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 69.11% पहुंच गया है.

प्रदेश में रविवार को 188 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4811 पहुंच गया है. इसके साथ ही डेथ रेट 1.67% है, जबकि सैंपल पॉजिटिव रेट 6.74% है.

इसके अलावा प्रदेश में रविवार को 45 से 60 साल की उम्र के 17,281 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 15,56,480 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 5,04,270 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 1,22,167 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.

19:37 May 17

उधमसिंह नगर जनपद में 17 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.

उधमसिंह नगर जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है. जनपद में आज भले की कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम रहा लेकिन कोरोना से जंग लड़ रहे 17 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, जबकि आज जनपद में 370 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना से हुई आज मौत के आंकड़ों में 15 पुरुष जबकि 2 महिलाओं की मौत हुई है. आज सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान 8 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा तो वहीं निजी अस्पताल में 9 संक्रमित मरीजों ने अंतिम सांस ली.

  • आज सबसे रुद्रपुर में 92 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. 
  • काशीपुर में 42, खटीमा में 44, सितारगंज में 65 और किच्छा में 27 मरीजों की पुष्टि हुई है.
  • गदरपुर में 65, बाजपुर में 30 जबकि जसपुर में 34 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
  • जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 796 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • वर्तमान में होम आइसोलेशन में 4995 संक्रमित मरीजों को रखा गया है.
  • जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5824 है. 
  • आज होम आइसोलेशन और डीसीएचसी में भर्ती मरीजों में 611 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.

19:36 May 17

गरुड़ तहसील में टीकाकरण में देरी पर लोग भड़के.

बागेश्वर की गरुड़ तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंधार में कोरोना टीकाकरण में देरी पर लोग भड़क गए. उन्होंने टीकाकरण पर लगे लोगों पर अपने चहेतों को पहले टीका लगाने का आरोप लगाया. इस बात को लेकर उनकी कर्मचारियों से तीखी बहस भी हुई. डॉक्टर ने मौके पर आकर गुस्साए लोगों को शांत किया और टीकाकरण शुरू कराया.

19:35 May 17

सुशीला तिवारी अस्पताल में 19 संक्रमितों की मौत.

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को इलाज के दौरान 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है जबकि 30 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. वर्तमान समय में अस्पताल में 347 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 165 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि 65 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. सभी संक्रमित डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

18:02 May 17

नारायणबगड़ में कुल 214 मामले.

चमोली के नारायणबगड़ विकासखंड में अबतक कोरोना के कुल 214 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 92 लोग कोरोना पर विजय पा चुके हैं और 139 लोग अभी भी आइसोलेट हैं. यहां भी 14 गांव इस समय संक्रमण की जद में हैं और एक ही दिन में 41 कोरोना पॉजिटिव आने से यहां के डुंगरी गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

17:59 May 17

थराली विकासखंड में एक माह में कुल 275 लोग संक्रमित.

चमोली के थराली विकासखंड में दूसरी लहर की शुरुआत से अबतक एक माह में कुल 275 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 159 लोग कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं जबकि 119 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में हैं. थराली में एक ढाई माह की बच्ची की मौत भी हुई है.

थराली विकासखंड के 48 गांवों में से 21 गांवों तक कोरोना अपने पैर पसार चुका है. थराली नगर पंचायत, एसएसबी ग्वालदम, तहसील कार्यालय और लोक निर्माण विभाग के दफ्तरों तक कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है. देवाल विकासखंड में कोरोना के 73 केस हैं, जिनमें से 15 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 68 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण से इस विकासखंड में 2 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है, यहां 42 में से 14 गांवों में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है.

17:57 May 17

भाबर क्षेत्र में 7 से 17 मई तक 10 लोगों की मौत.

कोटद्वार नगर निगम के भाबर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 34 उदयरामपुर नयावाद व भीमसिंहपुर में 7 मई से 17 मई तक 10 लोगों की मौत हुई है. 15 मई को एक घर में पिता पुत्र की मौत के बाद उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य प्रभारी शैलेष बड़थ्वाल की टीम ने क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर 77 रैपिड एंटीजन टेस्ट किये, जिसमें आठ लोग की रिपोर्ट करना पॉजिटिव पाई गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन 8 लोगों के नाम और फोन नंबर नोट कर उन्हें कोरोना किट सौंपी.

17:15 May 17

उत्तराखंड के चार जिलों में बनेगा बच्चों का कोविड अस्पताल

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और चंपावत में बच्चों के लिए फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी में जुटी है.

11:05 May 17

उत्तराखंड को आज मिलेगी 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन,जमशेदपुर से चली ट्रेन

जमशेदपुर: जमशेदपुर रेलमार्ग से 12वें चरण में जीवन रक्षक ट्रेन के जरिये बेंगलुरु, दिल्ली, कानपुर और देहरादून के लिए मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन भेजी गयी. चार खेप में कुल 4 सौ मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजी गयी है.
 

08:50 May 17

24 घंटे में मिले कोरोना के 4,496 नए मामले, 5,034 ने जीती जंग

देहरादून: उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू का असर दिखने लगा है. रविवार को 4,496 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 5,034 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस 78,802 हो गए हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 69.11% पहुंच गया है.

प्रदेश में रविवार को 188 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4811 पहुंच गया है. इसके साथ ही डेथ रेट 1.67% है, जबकि सैंपल पॉजिटिव रेट 6.74% है.

इसके अलावा प्रदेश में रविवार को 45 से 60 साल की उम्र के 17,281 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 15,56,480 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 5,04,270 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 1,22,167 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.

Last Updated : May 17, 2021, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.