ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में केवल देहरादून में 55 मौतें - uttarakhand corona

corona-live-update
corona-live-update
author img

By

Published : May 12, 2021, 6:54 AM IST

Updated : May 12, 2021, 7:52 PM IST

19:29 May 12

बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,749 नए मामले.

उत्तराखंड में कोरोना के लिहाज से बुधवार को राहत की खबर आई है. प्रदेश में जहां बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,749 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 7,005 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 109 मरीजों ने दम तोड़ा है. 

  • देहरादून में आज सबसे ज्यादा 55 मौतें हुई हैं.
  • 7,749 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 77,082 एक्टिव केस हो गए हैं.
  • बुधवार को 7,005 लोग स्वस्थ हुए हैं.
  • प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.32% है.
  • प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है.
  • प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4,123 लोगों की मौत हुई है.
  • प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी दर 6.38% है.
  • प्रदेश में अभीतक कुल 2,64,683 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

19:25 May 12

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला कोरोना पाजिटिव व्यक्ति का शव.

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के एक होटल की छत पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक कोरोना पाॉजिटिव व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया. व्यक्ति की पहचान 52 वर्षीय कल्याण सिंह असवाल पुत्र स्वर्गीय श्याम चंद सिंह, निवासी ग्राम लवा, पट्टी क्वीली, जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई. परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि वो अपने रिश्तेदार को श्रीनगर अस्पताल में एडमिट करने के लिए आया था और कुछ समय पूर्व से उसका स्वास्थ्य भी खराब था. कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पीपीई किट पहनकर व्यक्ति का रुद्रप्रयाग घाट पर अंतिम संस्कार किया.

19:22 May 12

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने किया अस्पताल का निरीक्षण.

प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज काशीपुर के एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचकर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और समाजसेवियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल से तीमारदारों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तख्त लगाने के निर्देश दिए.

19:17 May 12

उधमसिंह नगर जनपद में आज भी 21 संक्रमित मरीजों की मौत.

उधमसिंह नगर जनपद में आज 643 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं 21 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में आज सबसे अधिक 18 महिलाओं की मौत हुई है जबकि 3 पुरुषों की मौत हुई है. आज सरकारी कोविड अस्पताल में 11 संक्रमित मरीजों की मौत हुई जबकि निजी अस्पतालों में मरने वालों का आंकड़ा 10 रहा.

  • आज सबसे अधिक संक्रमित मरीज काशीपुर से सामने आए हैं.
  • काशीपुर में 112 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.
  • इसके अलावा आज रुद्रपुर में 104, खटीमा 79, सितारगंज में 56 और किच्छा में 44 मरीजों की पुष्टि हुई.
  • गदरपुर में 55, बाजपुर में 56 जबकि जसपुर में 33 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
  • जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 900 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • वर्तमान में होम आइसोलेशन में 4899 संक्रमित मरीजों को रखा गया है.
  • जिले में कुल एक्टिव केस 5815 हैं.
  • आज होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 296 रही.
  • डीसीएचसी में भर्ती मरीजों में 94 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.

19:15 May 12

नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचा 18 साल से 45 साल के लोगों को वैक्सीनेशन लगाने का मामला.

उत्तराखंड में 18 साल से 45 साल तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का मामला नैनीताल हाई कोर्ट पहुंच गया है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मुख्य सचिव समेत स्वास्थ्य सचिव को 1 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के दिए आदेश दिए हैं. हल्द्वानी निवासी दीपक बलुटिया ने जनहित याचिका दायर कर वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने और हल्द्वानी में प्लाज्मा बैंक खोलने को लेकर जनहित याचिका दायर की है.

19:10 May 12

कोरोना मरीजों का खाना अब देगा अस्पताल.

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए देहरादून जिलाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएमओ, एसडीएम सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देशित करने को कहा गया है कि अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के साथ आने वाले तीमारदारों का न बुलाया जाए और उनको भी क्लोज कांटेक्ट मानते हुए उनकी सैम्पलिंग की जाए, ताकि संक्रमण फैलने की संभावना न रहे. 

इसके साथ ही तीमारदारों से संक्रमित व्यक्ति के लिए दवाई और खाना न मंगाया जाए. मरीजों के लिए खाने की व्यवस्था सम्बन्धित अस्पताल ही करेगा, जिसका सरकार द्वारा अस्पतालों का भुगतान होगा.

08:47 May 12

उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से मांगी विदेश से वैक्सीन आयात करने की अनुमति

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए सरकार जरूरी कदम तो उठा रही है लेकिन, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन की कमी महसूस कर रही है. इसे देखते हुए तीरथ सरकार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि यदि राज्य सरकार वैक्सीन का विदेश से सीधे आयात करने के लिए अधिकृत है तो फिर उत्तराखंड को भी इसकी अनुमति दी जाए.

07:14 May 12

भारत-चीन सीमा पर स्थित सूकी-भला गांव में कोरोना की दहशत, घरों में कैद हुए लोग

चमोली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत चीन सीमा पर स्थित सूकी और भलागांव में ग्रामीणों ने गांव की आशा वर्कर की मदद से ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. साथ ही पूरे गांव को सैनिटाइज करने के बाद गांव में किसी भी बाहर से गांव मे आने वाले व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

07:14 May 12

कोरोना कर्फ्यू में युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस को दी गाली

देहरादून: राजधानी देहरादून में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराना पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. बेवजह सड़क पर निकलने वाले लोगों को रोकने पर पुलिसकर्मियों को अभद्रता और गाली-गलौज का सामना करना पड़ रहा है.

07:14 May 12

युवाओं के लिए घातक साबित हो रहा 'साइलेंट किलर' हैप्पी हाइपोक्सिया, जानिए क्या है

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 'साइलेंट किलर' हैप्पी हाइपोक्सिया से भी लोगों की मौत हो रही है. इसमें ज्यादातर संख्या युवाओं की है. कोरोना के लक्षण न दिखने और सही समय पर इलाज न मिलने के कारण ऐसे युवा आमतौर पर मौत का शिकार हो रहे हैं. दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय और कोरोनेशन अस्पताल में भी इस तरह के मरीज सामने आ रहे हैं, जिनकी मौत की वजह हैप्पी हाइपोक्सिया से हो रही है.

06:25 May 12

मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 7,120 नए मामले आए हैं. वहीं 118 मरीजों की मौत हुई है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों का जो आंकड़ा आया है, उसके अनुसार मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 7,120 नए मामले आए हैं. वहीं 118 मरीजों की मौत हुई है.

7,120 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 76,500 एक्टिव केस हो गए हैं. मंगलवार को 4,933 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 70.41% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 3,142 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,56,934 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिवी दर 6.25% है.

इसके अलावा प्रदेश में मंगलवार को 45 से 60 साल की उम्र के 50,195 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 15,27,068 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 4,83,138 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 31,236 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.

मौत का आंकड़ा

  • मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 69 मरीजों ने देहरादून में दम तोड़ा.
  • वहीं नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत हुई.
  • पौड़ी जिले में भी 12 मरीज कोरोना से हार गए.
  • पिथौरागढ़ जिले में 09 लोगों की मौत हुई.
  • बागेश्वर और चमोली में एक-एक मरीज की मौत हुई.
  • उधमसिंह नगर में भी दो मरीजों की मौत हो गई.

19:29 May 12

बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,749 नए मामले.

उत्तराखंड में कोरोना के लिहाज से बुधवार को राहत की खबर आई है. प्रदेश में जहां बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,749 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 7,005 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 109 मरीजों ने दम तोड़ा है. 

  • देहरादून में आज सबसे ज्यादा 55 मौतें हुई हैं.
  • 7,749 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 77,082 एक्टिव केस हो गए हैं.
  • बुधवार को 7,005 लोग स्वस्थ हुए हैं.
  • प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.32% है.
  • प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है.
  • प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4,123 लोगों की मौत हुई है.
  • प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी दर 6.38% है.
  • प्रदेश में अभीतक कुल 2,64,683 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

19:25 May 12

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला कोरोना पाजिटिव व्यक्ति का शव.

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के एक होटल की छत पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक कोरोना पाॉजिटिव व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया. व्यक्ति की पहचान 52 वर्षीय कल्याण सिंह असवाल पुत्र स्वर्गीय श्याम चंद सिंह, निवासी ग्राम लवा, पट्टी क्वीली, जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई. परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि वो अपने रिश्तेदार को श्रीनगर अस्पताल में एडमिट करने के लिए आया था और कुछ समय पूर्व से उसका स्वास्थ्य भी खराब था. कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पीपीई किट पहनकर व्यक्ति का रुद्रप्रयाग घाट पर अंतिम संस्कार किया.

19:22 May 12

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने किया अस्पताल का निरीक्षण.

प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज काशीपुर के एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचकर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और समाजसेवियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल से तीमारदारों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तख्त लगाने के निर्देश दिए.

19:17 May 12

उधमसिंह नगर जनपद में आज भी 21 संक्रमित मरीजों की मौत.

उधमसिंह नगर जनपद में आज 643 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं 21 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में आज सबसे अधिक 18 महिलाओं की मौत हुई है जबकि 3 पुरुषों की मौत हुई है. आज सरकारी कोविड अस्पताल में 11 संक्रमित मरीजों की मौत हुई जबकि निजी अस्पतालों में मरने वालों का आंकड़ा 10 रहा.

  • आज सबसे अधिक संक्रमित मरीज काशीपुर से सामने आए हैं.
  • काशीपुर में 112 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.
  • इसके अलावा आज रुद्रपुर में 104, खटीमा 79, सितारगंज में 56 और किच्छा में 44 मरीजों की पुष्टि हुई.
  • गदरपुर में 55, बाजपुर में 56 जबकि जसपुर में 33 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
  • जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 900 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • वर्तमान में होम आइसोलेशन में 4899 संक्रमित मरीजों को रखा गया है.
  • जिले में कुल एक्टिव केस 5815 हैं.
  • आज होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 296 रही.
  • डीसीएचसी में भर्ती मरीजों में 94 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.

19:15 May 12

नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचा 18 साल से 45 साल के लोगों को वैक्सीनेशन लगाने का मामला.

उत्तराखंड में 18 साल से 45 साल तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का मामला नैनीताल हाई कोर्ट पहुंच गया है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मुख्य सचिव समेत स्वास्थ्य सचिव को 1 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के दिए आदेश दिए हैं. हल्द्वानी निवासी दीपक बलुटिया ने जनहित याचिका दायर कर वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने और हल्द्वानी में प्लाज्मा बैंक खोलने को लेकर जनहित याचिका दायर की है.

19:10 May 12

कोरोना मरीजों का खाना अब देगा अस्पताल.

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए देहरादून जिलाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएमओ, एसडीएम सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देशित करने को कहा गया है कि अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के साथ आने वाले तीमारदारों का न बुलाया जाए और उनको भी क्लोज कांटेक्ट मानते हुए उनकी सैम्पलिंग की जाए, ताकि संक्रमण फैलने की संभावना न रहे. 

इसके साथ ही तीमारदारों से संक्रमित व्यक्ति के लिए दवाई और खाना न मंगाया जाए. मरीजों के लिए खाने की व्यवस्था सम्बन्धित अस्पताल ही करेगा, जिसका सरकार द्वारा अस्पतालों का भुगतान होगा.

08:47 May 12

उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से मांगी विदेश से वैक्सीन आयात करने की अनुमति

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए सरकार जरूरी कदम तो उठा रही है लेकिन, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन की कमी महसूस कर रही है. इसे देखते हुए तीरथ सरकार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि यदि राज्य सरकार वैक्सीन का विदेश से सीधे आयात करने के लिए अधिकृत है तो फिर उत्तराखंड को भी इसकी अनुमति दी जाए.

07:14 May 12

भारत-चीन सीमा पर स्थित सूकी-भला गांव में कोरोना की दहशत, घरों में कैद हुए लोग

चमोली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत चीन सीमा पर स्थित सूकी और भलागांव में ग्रामीणों ने गांव की आशा वर्कर की मदद से ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. साथ ही पूरे गांव को सैनिटाइज करने के बाद गांव में किसी भी बाहर से गांव मे आने वाले व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

07:14 May 12

कोरोना कर्फ्यू में युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस को दी गाली

देहरादून: राजधानी देहरादून में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराना पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. बेवजह सड़क पर निकलने वाले लोगों को रोकने पर पुलिसकर्मियों को अभद्रता और गाली-गलौज का सामना करना पड़ रहा है.

07:14 May 12

युवाओं के लिए घातक साबित हो रहा 'साइलेंट किलर' हैप्पी हाइपोक्सिया, जानिए क्या है

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 'साइलेंट किलर' हैप्पी हाइपोक्सिया से भी लोगों की मौत हो रही है. इसमें ज्यादातर संख्या युवाओं की है. कोरोना के लक्षण न दिखने और सही समय पर इलाज न मिलने के कारण ऐसे युवा आमतौर पर मौत का शिकार हो रहे हैं. दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय और कोरोनेशन अस्पताल में भी इस तरह के मरीज सामने आ रहे हैं, जिनकी मौत की वजह हैप्पी हाइपोक्सिया से हो रही है.

06:25 May 12

मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 7,120 नए मामले आए हैं. वहीं 118 मरीजों की मौत हुई है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों का जो आंकड़ा आया है, उसके अनुसार मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 7,120 नए मामले आए हैं. वहीं 118 मरीजों की मौत हुई है.

7,120 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 76,500 एक्टिव केस हो गए हैं. मंगलवार को 4,933 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 70.41% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 3,142 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,56,934 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिवी दर 6.25% है.

इसके अलावा प्रदेश में मंगलवार को 45 से 60 साल की उम्र के 50,195 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 15,27,068 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 4,83,138 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 31,236 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.

मौत का आंकड़ा

  • मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 69 मरीजों ने देहरादून में दम तोड़ा.
  • वहीं नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत हुई.
  • पौड़ी जिले में भी 12 मरीज कोरोना से हार गए.
  • पिथौरागढ़ जिले में 09 लोगों की मौत हुई.
  • बागेश्वर और चमोली में एक-एक मरीज की मौत हुई.
  • उधमसिंह नगर में भी दो मरीजों की मौत हो गई.
Last Updated : May 12, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.