ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस का 'सफेद झूठ'! MP की तस्वीर को हरिद्वार का बताकर किया वायरल - Garima Dasoni saffron horses

उत्तराखंड कांग्रेस ने भगवा घोड़े को लेकर गलत जानकारी ट्वीट की और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे पर निशाना साधा. ईटीवी भारत की फैक्ट चेक टीम की पड़ताल में हकीकत कुछ और ही सामने आई.

truth of saffron horse
भगवा घोड़े का सच
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 3:26 PM IST

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बीजेपी जितनी उत्साहित है, उतनी ही चर्चा प्रदेश कांग्रेस में भी है. कांग्रेस लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि देश को बेचकर और पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर महंगाई की आग लगा रही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड में नेताओं की क्लास लेने आए हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के नेताओं ने भगवा रंग में रंगे एक घोड़े की तस्वीर को सोशल मीडिया पर यह कहकर वायरल कर रखा है कि यह घोड़ा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए लाया गया था.

भगवा घोड़े का सच: इतना ही नहीं, कांग्रेस इस घोड़े पर बनाए गए बीजेपी के झंडे की आकृति को लेकर मेनका गांधी और पशु प्रेमियों से कार्रवाई की मांग भी कर रही है. हालांकि, ईटीवी भारत ने जब इस बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह तस्वीर उत्तराखंड नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के इंदौर की है. हालांकि, ये तस्वीर भी 20 अगस्त की ही है. इसी दिन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे थे, लेकिन असल में ये तस्वीर मध्य प्रदेश के इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक कार्यक्रम की है, जिसको कांग्रेस हरिद्वार में नड्डा के दौरे का कहकर वायरल कर रही है.

truth of saffron horse
कांग्रेस नेता गरिमा दसौनी की पोस्ट.

कांग्रेस ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग की: वहीं, मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने इस मामले को लेकर पीपल फॉर एनिमल्स की संस्थापक मेनका गांधी से कार्रवाई की मांग की है और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत इस मामले में मुकदमा दर्ज करने को कहा है.

truth of saffron horse
भगवा घोड़े की वायरल तस्वीर.

पढ़ें: पड़ताल: उत्तराखंड की वित्तीय स्थिति खस्ताहाल, आखिर कैसे पूरी होंगी योजनाएं?

सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा की तस्वीर: गौर हो कि मध्य प्रदेश के इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं ने एक घोड़े को भाजपा के झंडे के रंग में रंग दिया था. इस मामले में पीपल फॉर एनिमल्स (People for Animals) के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज करवाया है. कार्यकर्ताओं ने एक शिकायती आवेदन सयोगितागंज पुलिस को दिया है. संयोगितागंज पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है.

दरअसल गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा इंदौर पहुंची थी. इसमें बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया था. वहीं कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान एक घोड़े को भाजपा के झंडे के रंग में रंग दिया. जब इस बात की जानकारी पीपल फॉर एनीमल्स के कार्यकर्ताओं को लगी, तो उन्होंने सयोगितागंज पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया. गौर हो कि इस तस्वीर को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी ट्वीट किया है और कहा है कि ऐसा करने वालों को शर्म आनी चाहिए.

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बीजेपी जितनी उत्साहित है, उतनी ही चर्चा प्रदेश कांग्रेस में भी है. कांग्रेस लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि देश को बेचकर और पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर महंगाई की आग लगा रही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड में नेताओं की क्लास लेने आए हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के नेताओं ने भगवा रंग में रंगे एक घोड़े की तस्वीर को सोशल मीडिया पर यह कहकर वायरल कर रखा है कि यह घोड़ा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए लाया गया था.

भगवा घोड़े का सच: इतना ही नहीं, कांग्रेस इस घोड़े पर बनाए गए बीजेपी के झंडे की आकृति को लेकर मेनका गांधी और पशु प्रेमियों से कार्रवाई की मांग भी कर रही है. हालांकि, ईटीवी भारत ने जब इस बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह तस्वीर उत्तराखंड नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के इंदौर की है. हालांकि, ये तस्वीर भी 20 अगस्त की ही है. इसी दिन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे थे, लेकिन असल में ये तस्वीर मध्य प्रदेश के इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक कार्यक्रम की है, जिसको कांग्रेस हरिद्वार में नड्डा के दौरे का कहकर वायरल कर रही है.

truth of saffron horse
कांग्रेस नेता गरिमा दसौनी की पोस्ट.

कांग्रेस ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग की: वहीं, मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने इस मामले को लेकर पीपल फॉर एनिमल्स की संस्थापक मेनका गांधी से कार्रवाई की मांग की है और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत इस मामले में मुकदमा दर्ज करने को कहा है.

truth of saffron horse
भगवा घोड़े की वायरल तस्वीर.

पढ़ें: पड़ताल: उत्तराखंड की वित्तीय स्थिति खस्ताहाल, आखिर कैसे पूरी होंगी योजनाएं?

सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा की तस्वीर: गौर हो कि मध्य प्रदेश के इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं ने एक घोड़े को भाजपा के झंडे के रंग में रंग दिया था. इस मामले में पीपल फॉर एनिमल्स (People for Animals) के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज करवाया है. कार्यकर्ताओं ने एक शिकायती आवेदन सयोगितागंज पुलिस को दिया है. संयोगितागंज पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है.

दरअसल गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा इंदौर पहुंची थी. इसमें बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया था. वहीं कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान एक घोड़े को भाजपा के झंडे के रंग में रंग दिया. जब इस बात की जानकारी पीपल फॉर एनीमल्स के कार्यकर्ताओं को लगी, तो उन्होंने सयोगितागंज पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया. गौर हो कि इस तस्वीर को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी ट्वीट किया है और कहा है कि ऐसा करने वालों को शर्म आनी चाहिए.

Last Updated : Aug 21, 2021, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.