ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी को लेकर प्रीतम सिंह ने खड़े किए सवाल, सरकार को बताया विफल - uttarakhand Congress raised questions

उत्तराखंड की राजधानी में स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेसने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर सरकार ने शहर को बदरंग कर दिया है.

dehradun
प्रीतम सिंह ने खड़े किए सवाल
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 9:30 PM IST

देहरादून: राजधानी में चल रहे स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में कई जगहों पर सड़कों को खोदकर मिट्टी और पत्थर डालकर ढक दिया गया है. अव्यवस्थित तरीके से शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर त्रिवेंद्र सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया है.

प्रीतम सिंह ने खड़े किए सवाल.

प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्मार्ट सिटी और अमृत सिटी देश में बनाने की बात की, लेकिन अभी तक ना तो अमृत सिटी और ना ही स्मार्ट सिटी बन पाई है. देहरादून को स्मार्ट सिटी के लिए चयनित किया गया, लेकिन जिस तरह सरकार ने राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी के नाम पर बदरंग कर दिया है, उसे देखकर लोग कह रहे हैं कि यह स्मार्ट सिटी है या कुछ और है.

ये भी पढ़ें: हंसी प्रहरी को मेयर अनिता शर्मा ने निवास देने का दिया भरोसा

उन्होंने कहा कि स्थानी निवासी अब कहने लग गए हैं कि इससे बेहतर तो देहरादून पहले हुआ करता था. सरकार ने पूरे शहर को खुदवा दिया है, लेकिन गड्ढों को नहीं भरवाया है. मुख्यमंत्री खुद इस भ्रम में हैं कि जैसा माहौल सीएम आवास में हैं, उसी तरह का माहौल बाहर भी होगा.

बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर भर में बेतरतीब तरीके से काम चल रहा है. आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई सड़कें उबर खाबड़ हो गई है. जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. इसको लेकर कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को विफल करार दिया है.

देहरादून: राजधानी में चल रहे स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में कई जगहों पर सड़कों को खोदकर मिट्टी और पत्थर डालकर ढक दिया गया है. अव्यवस्थित तरीके से शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर त्रिवेंद्र सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया है.

प्रीतम सिंह ने खड़े किए सवाल.

प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्मार्ट सिटी और अमृत सिटी देश में बनाने की बात की, लेकिन अभी तक ना तो अमृत सिटी और ना ही स्मार्ट सिटी बन पाई है. देहरादून को स्मार्ट सिटी के लिए चयनित किया गया, लेकिन जिस तरह सरकार ने राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी के नाम पर बदरंग कर दिया है, उसे देखकर लोग कह रहे हैं कि यह स्मार्ट सिटी है या कुछ और है.

ये भी पढ़ें: हंसी प्रहरी को मेयर अनिता शर्मा ने निवास देने का दिया भरोसा

उन्होंने कहा कि स्थानी निवासी अब कहने लग गए हैं कि इससे बेहतर तो देहरादून पहले हुआ करता था. सरकार ने पूरे शहर को खुदवा दिया है, लेकिन गड्ढों को नहीं भरवाया है. मुख्यमंत्री खुद इस भ्रम में हैं कि जैसा माहौल सीएम आवास में हैं, उसी तरह का माहौल बाहर भी होगा.

बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर भर में बेतरतीब तरीके से काम चल रहा है. आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई सड़कें उबर खाबड़ हो गई है. जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. इसको लेकर कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को विफल करार दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.