देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे पर अब मुखर होती नजर आ रही है. 'त्रिवेंद्र सरकार रोजगार दो, वरना गद्दी छोड़ दो' के नारे के साथ शनिवार को कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में सफल नहीं हो रही है.
कांग्रेस मुख्यालय में प्रदर्शन
बेरोजगारी के खिलाफ देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने 'रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो' नारे के साथ केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने नौजवानों से वादा किया था कि बेरोजगार नौजवान डबल इंजन की सरकार बनाने में अपना सहयोग अदा करेंगे तो सत्ता में आते ही भाजपा नौजवान को रोजगार मुहैया कराएगी. राज्य सरकार के कार्यकाल को 4 साल पूरा होने जा रहा है. लेकिन भाजपा ने जो वादा नौजवानों से किया था, उसे अभी तक पूरा नहीं कर पाई है.
मसूरी में प्रदर्शन
महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मसूरी के शहीद स्थल पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 2014 में मोदी सरकार द्वारा हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी. लेकिन नौजवानों को आज तक रोजगार नहीं मिल पाया है. ऐसे में 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है.
विकासनगर में प्रदर्शन
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर विकासनगर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस के जिला सचिव गोपाल तोमर का कहनी है कि उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, ऐसे में युवाओं में आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि 'रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ दो'.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम हरीश रावत को पंजाब कांग्रेस की जिम्मेदारी, देवेंद्र यादव बने उत्तराखंड प्रभारी
हरिद्वार में प्रदर्शन
हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि साढ़े तीन साल के कार्यकाल में त्रिवेंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कोई काम नहीं किया है. जिसकी वजह से प्रदेश के नौजवान निराश हैं.
वहीं, हरिद्वार कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत या तो बेरोजगारों को नौकरी दें, नहीं तो अपनी गद्दी छोड़ दें. उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में किसान, मजदूर, महिलाएं और बेरोजगार लोग काफी परेशान हैं. मगर सरकार किसी बात की चिंता नहीं कर रही है. सरकार द्वारा बड़े वादे किए गए थे, मगर वह अपने किए वादे को भूल गई है.
हल्द्वानी में प्रदर्शन
हल्द्वानी सहित नैनीताल जनपद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जिस तरह से प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है. ऐसे में प्रदेश सरकार को अब गद्दी पर बैठने का कोई हक नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि तुरंत नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं कराती है तो कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ और उग्र आंदोलन करेगी.
काशीपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजाकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार से बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की है. वहीं, सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि प्रदेश के ग्रेजुएट युवा होकर रिक्शा और ठेला चलाने को मजबूर हैं. सरकार रोजगार देने की जगह उनका रोजगार छिनने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: यूथ आइकन हैं कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव
बाजपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
उत्तराखंड कांग्रेस के आहृवान पर बाजपुर में भी कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया है. कांग्रेसी नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने तहसील में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस का कहना है कि सरकार बेरोजगारों से रोजगार छीनने का काम कर रही है. इसके साथ ही त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.
खटीमा में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
संगठन के आह्वान पर खटीमा ब्लॉक और नगर कांग्रेस कार्यकारिणी ने खटीमा के शहीद स्मारक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जहां कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो के नारे को बुलंद किया. कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले साढे़ तीन सालों में युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ छला है. ऐसे में यदि सरकार युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ है तो त्रिवेंद्र सरकार अपनी गद्दी को छोड़ दे.
बेरीनाग में धरना-प्रदर्शन
बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह परिसर में में धरना दिया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रशिक्षित बेरोजगार सड़कों पर नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. कई नौजवान उम्र सीमा निकल जाने के कारण मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं. प्रदेश के बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. सरकार के पास वापस लौटे प्रवासी और नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोई नीति मौजूद नहीं है.
ये भी पढ़ें: न्याय दिलाने में कहां आती है पुलिस को परेशानी, सुनिए DG-LO की जुबानी
रामनगर में कांग्रेस का प्रदर्शन
बेरोजगारी को लेकर रामनगर में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार उन्हें रोजगार देने में फेल साबित हो रही है. ऐसे में युवा निराश न हों, कांग्रेस रोजगार विरोधी बीजेपी को सत्ता से हटाकर वापसी करेगी और नौजवानों को रोजगार प्रदान करेगी.
चंपावत में कांग्रेस का हल्लाबोल
जिला और नगर कांग्रेस कार्यकारिणी ने चंपावत मुख्यालय के साथ टनकपुर तहसील परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता हेमेश खर्कवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले साढ़े तीन सालों में युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ ठगा है. अगर भाजपा सरकार सत्ता चलाने में विफल रहती तो गद्दी छोड़ दे.
धनौल्टी में कांग्रेस का प्रदर्शन
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील नैनबाग में 'रोजगार दो वरना गद्दी छोड़' नारे के साथ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं का कहना है किआज युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है. लेकिन प्रदेश के मुखिया इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. जबकि प्रदेश में विभिन्न विभागों में 50 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं. सरकार ने चुनाव पूर्व युवाओं से जो रोजगार देने का वादा किया था, उसे जल्द पूरा करे.
पिथौरागढ़ में बेरोजारी को लेकर प्रदर्शन
बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया है. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारों के साथ धोखा किया है. बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर सत्ता में आई थी. बावजूद इसके भाजपा शासन में रोजगार के अवसर लगातार खत्म हो रहे हैं.
ऋषिकेश में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
ऋषिकेश में नगर निगम में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऋषिकेश महापौर के द्वारा चुनाव में कई तरह के वादे किए गए थे, जो आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में ट्रंचिंग ग्राउंड की स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसके साथ ही त्रिवेणी घाट पर गंगा की मुख्यधारा को घाट तक जोड़ने का वादा भी पूरा नहीं हुआ है.
बागेश्वर में कांग्रेस का प्रदर्शन
प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर है. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर बेरोजगारी के मुद्दे की अनदेखी का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं ने सरकार को जगाने के लिए शंख, घंटे और कनस्तर बजाकर विरोध प्रदर्शन किया.
रुद्रपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
प्रदेश भर में आज कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तराखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला मुख्यालय रुद्रपुर में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ने की बात कही.