ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, नैनीताल में आप भी सड़कों पर उतरी

कांग्रेस ने देहरादून में महंगाई के खिलाफ शनिवार को पदयात्रा निकाली. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी सरकार पर महंगाई को लेकर कटाक्ष भी किया.

कांग्रेस का हल्ला बोल
कांग्रेस का हल्ला बोल
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 3:17 PM IST

देहरादून/नैनीताल/रुद्रप्रयाग/रानीखेत: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. शनिवार को कांग्रेस ने महंगाई और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

पढ़ें- चमोली आपदा पर सियासत तेज, हरदा के 'फेल' तंज पर सीएम त्रिवेंद्र का 'लड्डू' जवाब

कांग्रेस की पैदल यात्रा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होकर घंटाघर होते हुए वापस प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आकर खत्म हुई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले दो महीने में रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपए से अधिक की वृद्धि करके आम जनमानस को छला है. कोरोना की वजह से पहले ही आम जनता मुश्किल दौर से गुजर रही है. ऐसे में अब केंद्र सरकार उन पर महंगाई का चाबुक चला रही है. उन्होंने सरकार को चेताने के लिए ये पदयात्रा निकाली है.

सीपीएम ने भी किया विरोध प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई के खिलाफ देहरादून में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने डोईवाला में टोल प्लाजा का भी विरोध किया. सीपीएम कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क के निकट स्थित सीपीएम कार्यालय के बाहर भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए जोरदार नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया.

uttarakhand
सीपीएम का विरोध प्रदर्शन.

सीपीएम के जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दोनों को वापस लेने की मांग की है. साथ ही सीपीएम ने डोईवाला टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली बंद किए जाने की भी मांग की है.

नैनीताल में आप का हल्ला बोल
महंगाई को लेकर नैनीताल में आम आदमी पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुमका ने कहा कि पिछले एक महीन से लगातार डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसका भार देश की आम जनता पर पड़ रहा है. लिहाजा केंद्र सरकार को गैस और तेल के दामों में की गई की गई वृद्धि को वापस लेना चाहिए नहीं तो आम आदमी पार्टी देश भर में प्रदर्शन करेगी.

uttarakhand
नैनीताल में आप का विरोध प्रदर्शन

रुद्रपुर में कांग्रेस ने रैली निकाली

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के खिलाफ रुद्रपुर में भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

uttarakhand-congress
रुद्रपुर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

रानीखेत में भी कांग्रेसियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में कांग्रेसियों ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया है. महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने रानीखेत में भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महंगाई कम करने का वायदा करके बीजेपी सत्ता में आई थी, लेकिन सरकार को महंगाई से कोई सरोकार नहीं है. सरकार की नींद खोलने के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरी है.

देहरादून/नैनीताल/रुद्रप्रयाग/रानीखेत: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. शनिवार को कांग्रेस ने महंगाई और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

पढ़ें- चमोली आपदा पर सियासत तेज, हरदा के 'फेल' तंज पर सीएम त्रिवेंद्र का 'लड्डू' जवाब

कांग्रेस की पैदल यात्रा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होकर घंटाघर होते हुए वापस प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आकर खत्म हुई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले दो महीने में रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपए से अधिक की वृद्धि करके आम जनमानस को छला है. कोरोना की वजह से पहले ही आम जनता मुश्किल दौर से गुजर रही है. ऐसे में अब केंद्र सरकार उन पर महंगाई का चाबुक चला रही है. उन्होंने सरकार को चेताने के लिए ये पदयात्रा निकाली है.

सीपीएम ने भी किया विरोध प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई के खिलाफ देहरादून में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने डोईवाला में टोल प्लाजा का भी विरोध किया. सीपीएम कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क के निकट स्थित सीपीएम कार्यालय के बाहर भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए जोरदार नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया.

uttarakhand
सीपीएम का विरोध प्रदर्शन.

सीपीएम के जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दोनों को वापस लेने की मांग की है. साथ ही सीपीएम ने डोईवाला टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली बंद किए जाने की भी मांग की है.

नैनीताल में आप का हल्ला बोल
महंगाई को लेकर नैनीताल में आम आदमी पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुमका ने कहा कि पिछले एक महीन से लगातार डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसका भार देश की आम जनता पर पड़ रहा है. लिहाजा केंद्र सरकार को गैस और तेल के दामों में की गई की गई वृद्धि को वापस लेना चाहिए नहीं तो आम आदमी पार्टी देश भर में प्रदर्शन करेगी.

uttarakhand
नैनीताल में आप का विरोध प्रदर्शन

रुद्रपुर में कांग्रेस ने रैली निकाली

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के खिलाफ रुद्रपुर में भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

uttarakhand-congress
रुद्रपुर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

रानीखेत में भी कांग्रेसियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में कांग्रेसियों ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया है. महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने रानीखेत में भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महंगाई कम करने का वायदा करके बीजेपी सत्ता में आई थी, लेकिन सरकार को महंगाई से कोई सरोकार नहीं है. सरकार की नींद खोलने के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरी है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 3:17 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.