देहरादून: कोरोना वायरस के खिलाफ देश की जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से एक बार फिर अपील की है. अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि वे 5 अप्रैल को देशवासियों से नौ मिनट चाहते हैं. पीएम ने कहा कि रात नौ बजे, नौ मिनट तक लोग अपने घरों से बाहर आएं. दीया, टॉर्च या फिर मोमबत्ती जलाएं. प्रकाश की इस ताकत से हम कोरोना वायरस के अंधकार को एक साथ आकर मात देंगे.
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पीएम की अपील पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर दीया जलाने से कोरोना वायरस का खात्मा होता है तो यह ठीक है. लेकिन अगर कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ तो यह तेल की बर्बादी होगी. दीया जलाने की जगह तेल को गरीबों में बांट दिया जाए तो बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच राशन वितरण में 'झोल', अपनाए जा रहे दोहरे मापदंड
वहीं, जनता कर्फ्यू और सोशल डिस्टेंसिंग पर निशाता साधते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जनता कर्फ्यू भी फेल हो गया था, क्योंकि शाम 5 बजे लोगों का हुजूम थाली और घंटी लेकर सड़कों पर उतर गया था.
प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर लॉकडाउन को लेकर निशाना साधा और कहा कि लॉकडाउन करने से पहले सभी लोगों को समय दिया जाता है. जिससे सभी लोग सुरक्षित तरीके से अपने घर-गांव तक पहुंच पाते. सरकार को सोशल डिस्टेंसिंग के मामले में गंभीर होना पड़ेगा, तभी हम कोरोना वायरस से चल रही जंग को जीत पाएंगे.