देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम का बचाव करते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि केंद्र सरकार बदले की भावना से पी चिदंबरम को फंसा रही है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सुनियोजित तरीके से रिमांड पर लिया गया है. आईबी, ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां इसलिए नहीं बनी हैं कि इन एजेंसियों के जरिए बदले की भावना से काम किया जाए.
पढे़ं- स्मार्ट सिटी के लिए 6 प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, सीवरेज और वाटर ड्रेन कनेक्टिविटी पर फोकस
उन्होंने आरोप लगाया कि जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए थी उन्हें विदेश भेज दिया गया. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 100 से ज्यादा क्रिमिनल्स और हिस्ट्रीशीटर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जबकि बीजेपी सरकार उनकी जांच तक करने को तैयार नहीं है.
हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस का जो नेता अर्थशास्त्र से जुड़ी हुई बात करेगा तो समझो उसके पीछे इंटेलिजेंस लगा दी जाएगी. पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी उनकी छवि को बदनाम करने के लिए की गई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है और राजनीति में ऐसा नहीं होना चाहिए.
बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मामले में घिरे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई ने आखिरकार रिमांड में ले लिया है. उन्हें 26 अगस्त तक हिरासत में रखा जाएगा.