ETV Bharat / state

कांग्रेसियों के नेताओं के इस्तीफे पर बोली AAP, कांग्रेस को खत्म करने के लिए उनके ही नेता काफी - अभिषेक सिंह ने पीसीसी पद से इस्तीफा

उत्तराखंड कांग्रेस में लगातार हो रहे इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है. आप का कहना है कि कांग्रेस सूखे पत्तों की तरह झड़ना शुरू हो गई है. ऐसे में कांग्रेस को खत्म करने के लिए उनके ही नेता काफी हैं. उधर, कांग्रेस ने भी आप पलटवार करते हुए अपना कुनबा संभालने की हिदायत दी है.

Uttarakhand Congress Leaders Resignation
उत्तराखंड कांग्रेस
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 5:11 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला (Uttarakhand Congress Leaders Resignation) जारी है. नेताओं के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Uttarakhand) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. आप का कहना है कि कांग्रेस को खत्म करने के लिए किसी दल की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि, इसके लिए कांग्रेस के नेता ही काफी हैं.

आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद का कहना है कि जिस प्रकार से कांग्रेस के नेताओं ने पीसीसी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है, उससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर ही अंतर्द्वंद और गृह युद्ध चल रहा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में पिथौरागढ़ से कांग्रेस विधायक मयूख महर (Mayukh Mahar Resign) और युवा नेता अभिषेक सिंह ने पीसीसी पद से इस्तीफा (Abhishek Singh Resign From PCC) दे दिया. उससे यह साफ हो गया कि कांग्रेस के अपने नेताओं को ही पार्टी पर भरोसा नहीं रहा.

कांग्रेसी नेताओं के इस्तीफे पर सियासत.

सूखे पत्तों की तरह झड़ रही कांग्रेसः आप प्रभारी रविंद्र आनंद (Aam Aadmi Party Garhwal media in-charge Ravinder Anand) ने कहा एक तरफ कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रही है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कांग्रेसी नेता इस्तीफा दे रहे हैं. रविंद्र आनंद का कहना है कि कांग्रेस पार्टी सूखे पत्तों की तरह झड़ना शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक ने पीसीसी की सदस्यता से दिया इस्तीफा

AAP को ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं, पहले अपना कुनबा संभालेंः इधर, कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि आप को ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नहीं है, पहले तो आप को अपना कुनबा संभालने में ध्यान देना चाहिए. जहां से उनके प्रदेश अध्यक्ष और 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी रहे कर्नल अजय कोठियाल, दीपक बाली जैसे नेता बीजेपी में शामिल हो गए.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट (Congress State President Sheesh Pal Singh) का कहना है कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने यदि पीसीसी की सदस्यता छोड़ी है तो उन्होंने सदस्यता छोड़ते हुए ये भी कहा है कि पीसीसी में उनकी जगह वरिष्ठ सदस्यों को स्थान दिया जाना चाहिए. क्योंकि, उन्होंने संगठन की मजबूती को लेकर अपनी फिक्र जाहिर की है. ऐसे में कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता यदि पार्टी को कोई सुझाव देना चाहता है तो निश्चित ही पार्टी उन सुझाव पर विचार करेगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कांग्रेस में भूचाल, पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने भी PCC से दिया इस्‍तीफा

बता दें कि हाल ही में चकराता विधायक प्रीतम सिंह (Chakrata MLA Pritam Singh) के बेटे अभिषेक सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके बाद पिथौरागढ़ से विधायक मयूख महर (Pithoragarh MLA Mayukh Mahar) ने भी पीसीसी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, पार्टी का कहना है कि इन नेताओं का यह कहना है कि कांग्रेस परिवार को कोई नुकसान न हो, इसलिए किसी वरिष्ठ नेता को नामित किया जाए. ऐसे में उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए अपनी फिक्र जाहिर की है.

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला (Uttarakhand Congress Leaders Resignation) जारी है. नेताओं के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Uttarakhand) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. आप का कहना है कि कांग्रेस को खत्म करने के लिए किसी दल की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि, इसके लिए कांग्रेस के नेता ही काफी हैं.

आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद का कहना है कि जिस प्रकार से कांग्रेस के नेताओं ने पीसीसी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है, उससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर ही अंतर्द्वंद और गृह युद्ध चल रहा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में पिथौरागढ़ से कांग्रेस विधायक मयूख महर (Mayukh Mahar Resign) और युवा नेता अभिषेक सिंह ने पीसीसी पद से इस्तीफा (Abhishek Singh Resign From PCC) दे दिया. उससे यह साफ हो गया कि कांग्रेस के अपने नेताओं को ही पार्टी पर भरोसा नहीं रहा.

कांग्रेसी नेताओं के इस्तीफे पर सियासत.

सूखे पत्तों की तरह झड़ रही कांग्रेसः आप प्रभारी रविंद्र आनंद (Aam Aadmi Party Garhwal media in-charge Ravinder Anand) ने कहा एक तरफ कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रही है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कांग्रेसी नेता इस्तीफा दे रहे हैं. रविंद्र आनंद का कहना है कि कांग्रेस पार्टी सूखे पत्तों की तरह झड़ना शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक ने पीसीसी की सदस्यता से दिया इस्तीफा

AAP को ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं, पहले अपना कुनबा संभालेंः इधर, कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि आप को ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नहीं है, पहले तो आप को अपना कुनबा संभालने में ध्यान देना चाहिए. जहां से उनके प्रदेश अध्यक्ष और 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी रहे कर्नल अजय कोठियाल, दीपक बाली जैसे नेता बीजेपी में शामिल हो गए.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट (Congress State President Sheesh Pal Singh) का कहना है कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने यदि पीसीसी की सदस्यता छोड़ी है तो उन्होंने सदस्यता छोड़ते हुए ये भी कहा है कि पीसीसी में उनकी जगह वरिष्ठ सदस्यों को स्थान दिया जाना चाहिए. क्योंकि, उन्होंने संगठन की मजबूती को लेकर अपनी फिक्र जाहिर की है. ऐसे में कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता यदि पार्टी को कोई सुझाव देना चाहता है तो निश्चित ही पार्टी उन सुझाव पर विचार करेगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कांग्रेस में भूचाल, पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने भी PCC से दिया इस्‍तीफा

बता दें कि हाल ही में चकराता विधायक प्रीतम सिंह (Chakrata MLA Pritam Singh) के बेटे अभिषेक सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके बाद पिथौरागढ़ से विधायक मयूख महर (Pithoragarh MLA Mayukh Mahar) ने भी पीसीसी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, पार्टी का कहना है कि इन नेताओं का यह कहना है कि कांग्रेस परिवार को कोई नुकसान न हो, इसलिए किसी वरिष्ठ नेता को नामित किया जाए. ऐसे में उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए अपनी फिक्र जाहिर की है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.