ETV Bharat / state

कांग्रेस ने किया 'मेरा बूथ, मेरा गौरव’ अभियान का शुभारंभ, कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी - विधानसभा चुनाव

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी के तहत कांग्रेस ने आज 'मेरा बूथ, मेरा गौरव’ अभियान की शुरुआत की. इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनावों के साथ-साथ भविष्य में होने वाले पार्टी कार्यक्रमों में स्वायत्तता और स्वामित्व देने का काम करेगी.

Congress launches Mera Booth Mera Gaurav campaign
'मेरा बूथ, मेरा गौरव’ अभियान का शुभारंभ
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:35 PM IST

देहरादून: कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन में भागीदारी और स्वामित्व देते हुए, ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ नाम से विशेष अभियान की शुरुआत की है. कांग्रेस का मानना है लाखों कार्यकर्ता पार्टी की जान और शान है. इन कार्यकर्ताओं ने विषम राजनीतिक परिस्थितयों में साथ देकर धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

कांग्रेस बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनावों के साथ-साथ भविष्य में होने वाले पार्टी कार्यक्रमों में स्वायत्तता और स्वामित्व देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. सरकार बनने के बाद, बूथ स्तर पर होने वाले विकास कार्यक्रमों की निगरानी का महत्वपूर्ण काम भी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता करेंगे, ताकि कांग्रेस सरकार में होने वाले विकास कार्यों का फायदा राज्य के दूर दराज क्षेत्रों तक समान रूप से पहुँच सके.

'मेरा बूथ, मेरा गौरव’ अभियान का शुभारंभ

यही नहीं ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ अभियान को सुचारू रूप से चलाने और प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं की इस कार्यक्रम के साथ सीधी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए मास्टर ट्रेनर बनाने के लिए 9 और 10 अक्टूबर को हरिद्वार में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. राज्यस्तरीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षित कार्यकर्ता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के कार्यकर्ताओं के नेत्रत्व और दिशा निर्देशन में 27 अक्टूबर से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण देंगे.

ये भी पढ़ें: मदन कौशिक ब्रेकफास्ट और लंच पर करते रहे इंतजार, शाम की चाय पर पहुंचे हरक सिंह रावत

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पांच संसदीय क्षेत्र के लिए पांच संयोजक नियुक्त किये गये हैं. टिहरी लोकसभा क्षेत्र में जोत सिंह बिष्ट, पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में मनीष खंडूरी, हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में काजी निजामुद्दीन, अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र ललित फर्स्वान और नैनीताल संसदीय क्षेत्र में हरीश कुमार सिंह को पार्टी की तरफ से इन प्रशिक्षण कार्यकर्मों की जिम्मेदारी दी गई है.

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि बूथ की मजबूती और बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मान पार्टी की प्राथमिकता में रहा है. हम जब भी किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो हमारी कोशिश होती है कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से मिलें. उनसे उनके व्यक्तिगत जीवन के अलावा, जमीनी स्तर के राजनीतिक हालात की चर्चा अवश्य करें. इसीलिए इस चुनाव के दौरान भी हमारा पूरा ध्यान बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं पर है. हमनें राज्य स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था, अब हम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित कर रहे हैं. अगले एक महीने के अंदर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.

इस अभियान के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर कांग्रेस के विचार, इतिहास और देश के विकास में भूमिका के बारे में चर्चा करने को कहा. ये चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का चुनाव ही नहीं है, यह देश की आजादी, समाजवादी, धर्म निरपेक्ष सोच और कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को बचाने का अभियान भी है. इस चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विशेष जिम्मेदारी है कि चुनाव विकास और विचारधारा पर केंद्रित हो.

पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की नींव हैं. नींव मजबूत रहेगी तो इमारत भी बुलंद बनेगी. उन्होंने कहा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष होने के नाते, मैं सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करना चाहता हूं कि राज्य विरोधी, लोकतंत्र विरोधी बीजेपी की सरकार को इस चुनाव में शिकस्त देने के लिए कमर कस लें. कंधे से कंधा मिलाकर राज्य को विकास और सामाजिक न्याय की पटरी पर लाने का संकल्प लें. सिर्फ चुनाव तक ही नहीं, बल्कि चुनाव के बाद भी राज्य के विकास की गाड़ी को दोबारा पटरी पर लाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें. राज्य का विकास हमारी पहली और आखिरी प्राथमिकता है.

देहरादून: कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन में भागीदारी और स्वामित्व देते हुए, ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ नाम से विशेष अभियान की शुरुआत की है. कांग्रेस का मानना है लाखों कार्यकर्ता पार्टी की जान और शान है. इन कार्यकर्ताओं ने विषम राजनीतिक परिस्थितयों में साथ देकर धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

कांग्रेस बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनावों के साथ-साथ भविष्य में होने वाले पार्टी कार्यक्रमों में स्वायत्तता और स्वामित्व देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. सरकार बनने के बाद, बूथ स्तर पर होने वाले विकास कार्यक्रमों की निगरानी का महत्वपूर्ण काम भी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता करेंगे, ताकि कांग्रेस सरकार में होने वाले विकास कार्यों का फायदा राज्य के दूर दराज क्षेत्रों तक समान रूप से पहुँच सके.

'मेरा बूथ, मेरा गौरव’ अभियान का शुभारंभ

यही नहीं ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ अभियान को सुचारू रूप से चलाने और प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं की इस कार्यक्रम के साथ सीधी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए मास्टर ट्रेनर बनाने के लिए 9 और 10 अक्टूबर को हरिद्वार में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. राज्यस्तरीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षित कार्यकर्ता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के कार्यकर्ताओं के नेत्रत्व और दिशा निर्देशन में 27 अक्टूबर से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण देंगे.

ये भी पढ़ें: मदन कौशिक ब्रेकफास्ट और लंच पर करते रहे इंतजार, शाम की चाय पर पहुंचे हरक सिंह रावत

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पांच संसदीय क्षेत्र के लिए पांच संयोजक नियुक्त किये गये हैं. टिहरी लोकसभा क्षेत्र में जोत सिंह बिष्ट, पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में मनीष खंडूरी, हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में काजी निजामुद्दीन, अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र ललित फर्स्वान और नैनीताल संसदीय क्षेत्र में हरीश कुमार सिंह को पार्टी की तरफ से इन प्रशिक्षण कार्यकर्मों की जिम्मेदारी दी गई है.

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि बूथ की मजबूती और बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मान पार्टी की प्राथमिकता में रहा है. हम जब भी किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो हमारी कोशिश होती है कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से मिलें. उनसे उनके व्यक्तिगत जीवन के अलावा, जमीनी स्तर के राजनीतिक हालात की चर्चा अवश्य करें. इसीलिए इस चुनाव के दौरान भी हमारा पूरा ध्यान बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं पर है. हमनें राज्य स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था, अब हम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित कर रहे हैं. अगले एक महीने के अंदर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.

इस अभियान के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर कांग्रेस के विचार, इतिहास और देश के विकास में भूमिका के बारे में चर्चा करने को कहा. ये चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का चुनाव ही नहीं है, यह देश की आजादी, समाजवादी, धर्म निरपेक्ष सोच और कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को बचाने का अभियान भी है. इस चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विशेष जिम्मेदारी है कि चुनाव विकास और विचारधारा पर केंद्रित हो.

पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की नींव हैं. नींव मजबूत रहेगी तो इमारत भी बुलंद बनेगी. उन्होंने कहा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष होने के नाते, मैं सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करना चाहता हूं कि राज्य विरोधी, लोकतंत्र विरोधी बीजेपी की सरकार को इस चुनाव में शिकस्त देने के लिए कमर कस लें. कंधे से कंधा मिलाकर राज्य को विकास और सामाजिक न्याय की पटरी पर लाने का संकल्प लें. सिर्फ चुनाव तक ही नहीं, बल्कि चुनाव के बाद भी राज्य के विकास की गाड़ी को दोबारा पटरी पर लाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें. राज्य का विकास हमारी पहली और आखिरी प्राथमिकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.