देहरादून: कांग्रेस ने जोशीमठ भू धंसाव मामले को देखते हुए हाई पावर कमेटी का गठन किया है. कमेटी में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, स्थानीय विधायक राजेंद्र भंडारी, द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, अनुकृति गुसाईं शामिल हैं.
कमेटी के सदस्य जोशीमठ में सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कामों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे. साथ ही वहां जाकर नुकसान का जायजा लेने के साथ ही स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा जोशीमठ शहर भारत चीन सीमा पर बना अंतिम नगर है. इस शहर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा योगदान है. यहां रोपवे बनने और औली में स्कीइंग सेंटर बनने से इस शहर का महत्व और बढ़ गया है.
पढे़ं- दरक रहा जोशीमठ, धंस रहे घर, खतरे में ऐतिहासिक शहर का अस्तित्व
उन्होंने कहा कांग्रेस की ओर से गठित की गई कमेटी इस बात पर गौर करेगी कि सरकार वहां की जनता की जान-माल की रक्षा के लिए क्या राहत कार्य कर रही है. कमेटी इस बात पर भी गौर करेगी कि पूर्व में आई आपदाओं को देखते हुए सरकार ने अब तक कितने लोगों को पुनर्वासित किया है. कमेटी भू-वैज्ञानिकों और पर्यावरणविदों द्वारा किए जा रहे सर्वे पर अपनी नजर बनाकर रखेगी.