देहरादून: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) को लेकर सियासत तेज हो गई है. हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले चुनावी सभा को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress Committee) ने भी कमर कस ली है. उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में डोर टू डोर कैंपेन करने के लिए विधानसभा वार पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.
हिमाचल चुनाव के लिए पूर्व मंत्री नवप्रभात और संजय जैन को पांवटा साहिब, मीडिया प्रभारी पीके अग्रवाल और पूर्व अध्यक्ष एनएसयूआई श्याम सिंह चौहान को शिलाई, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना और सुधीर शांडिल्य को पच्छाद, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल और उपाध्यक्ष पूर्ण सिंह रावत को चौपाल विधानसभा क्षेत्र में कैंपेन करेंगे. जबकि प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी और राजीव चौधरी को जुब्बल कोटखाई और मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि और पूर्व मंत्री अजय सिंह को रोहड़ू की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें-उत्तराखंड स्थापना दिवसः 22 साल से राजधानी और भू कानून का मुद्दा बरकरार
वहीं जिलाध्यक्ष संजय किशोर और शम्मी प्रकाश को किन्नौर, महामंत्री दीवान सिंह तोमर और महामंत्री ताहिर अली को नाहन के साथ ही उपाध्यक्ष राजपाल खरोला और महामंत्री याकूब सिद्धीकी कॉल रेणुका और कांग्रेस सेवा दल प्रभारी राजेश रस्तोगी को बिलासपुर का विधानसभा सीट पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Uttarakhand Congress State President) ने सभी पर्यवेक्षकों से उम्मीद की है कि वह अपने अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्रों में अपने 10 साथियों के साथ शीघ्र पहुंचकर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से समन्वय स्थापित करेंगे. साथ ही कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को चुनाव में विजय बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.