देहरादूनः अपने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद कांग्रेस पार्टी 2022 की चुनावी तैयारियों को लेकर नए तेवरों के साथ आगाज कर रही है. मिशन 2022 को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को 13 जिलों के प्रभारी नियुक्त किए.
गुरुवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक आयोजित की गई. समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नवप्रभात की अध्यक्षता में संयोजक सूर्यकांत धस्माना की ओर से कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक जूम के माध्यम से आयोजित हुई. बैठक में अध्यक्ष नवप्रभात ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि चुनावी घोषणा पत्र के लिए जनता से जुड़ें और ज्यादा से ज्यादा मुद्दों को पत्र में शामिल करें. इसके लिए समिति द्वारा राज्य भर में व्यापक स्तर पर प्रत्येक वर्ग के लोगों तक पहुंचकर उनके विचार आमंत्रित करें.
इसके लिए पार्टी की ओर से राज्य के सभी 13 जिलों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि सभी प्रभारियों से अपेक्षा की गई है कि हर हाल में 30 अगस्त तक अपने प्रभार वाले जिलों में बैठक कर इसकी रिपोर्ट 31 अगस्त तक समिति को सौंप दें. ताकि चुनावी घोषणा पत्र समय पर तैयार किया जा सके और चुनाव से पहले घोषणा पत्र जारी करके उसे जनता के बीच ले जाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः देवस्थानम बोर्ड पर छिड़ा स्टेटमेंट WAR, गणेश गोदियाल के बयान पर धामी का पलटवार
इन्हें मिला जिलों का प्रभार: केदारनाथ विधायक मनोज रावत को पौड़ी, लक्ष्मी राणा को टिहरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी को रुद्रप्रयाग, नानक चंद को चमोली, संजय पालीवाल को उत्तरकाशी, मनोज तिवारी को पिथौरागढ़, प्रेमानंद महाजन को चंपावत, मदन सिंह बिष्ट को बागेश्वर, सतपाल ब्रह्मचारी को नैनीताल और अल्मोड़ा, महेंद्र पाल को उधम सिंह नगर, हाजी सरवियार खान और जगतार सिंह बाजवा को हरिद्वार, विधायक फुरकान अहमद को देहरादून का प्रभार दिया गया है.