ETV Bharat / state

UCF हल्दूचौड़ में बनाएगा फन वैली वाटर पार्क, बोर्ड बैठक में हुए कई फैसले

देहरादून में राज्य सहकारी संघ की बोर्ड बैठक के दौरान कई मामलों को लेकर बातचीत की गई, इस दौरान गढ़वाल मंडल में मिलेट मिशन योजना के लिए गोदाम और कार्यालय खोलने पर भी चर्चा हुई. अक्टूबर महीने तक गोदाम और कार्यालय बनकर तैयार हो जाएं, जिसमें प्रथम चरण में गढ़वाल मंडल उसके पश्चात कुमाऊं मंडल में भी गोदाम और कार्यालय खोले जाने को लेकर भी सहमति बनी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 9:32 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सहकारी संघ (यूसीएफ) की बोर्ड बैठक (UCF meeting) आज चेयरमैन मातबर सिंह रावत की अध्यक्षता में यूसीएफ सदन में संपन्न हुई. इसमें अलग अलग जिलों से 12 सदस्य सहित प्रबंध निदेशक ने भाग लिया. बोर्ड की बैठक में सबसे पहले धान खरीद को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई. इसमें निर्देश दिए गए कि 1 अक्टूबर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए.

चेयरमैन मातबर सिंह रावत ने निर्देश दिये कि किसानों को उनके घर के नजदीक ही सेंटर उपलब्ध हो जाएं. 1 अक्टूबर से किसान से धान खरीद शुरू कर ली जाए, उससे पूर्व ही सारी तैयारियां मुकम्मल हो जानी चाहिए. देहरादून में राज्य सहकारी संघ की बोर्ड बैठक के दौरान कई मामलों को लेकर बातचीत की गई, इस दौरान गढ़वाल मंडल में मिलेट मिशन योजना के लिए गोदाम और कार्यालय खोलने पर भी चर्चा हुई. अक्टूबर महीने तक गोदाम और कार्यालय बनकर तैयार हो जाएं, जिसमें प्रथम चरण में गढ़वाल मंडल उसके पश्चात कुमाऊं मंडल में भी गोदाम और कार्यालय खोले जाने को लेकर भी सहमति बनी.
पढ़ें- विधायक जी को अपने क्षेत्र की दुर्दशा का तब पता चला, जब खुद हलक में अटकी जान, देखें VIDEO

पहाड़ के दूरदराज कृषकों से मंडवा, झंगोरा, सोयाबीन, राजमा व समस्त उत्पाद खरीदने के लिए उत्तराखंड सहकारी संघ ने क्रय केंद्र खोलने का प्रस्ताव पारित किया. इसमें किसान को घर पर ही उनकी उपज का मूल्य दिया जाएगा. राज्य सहकारी संघ खुद इस उपज को ब्रांडिंग कर बेचने का कार्य करेगा.

इसके साथ ही बोर्ड बैठक में हल्दूचौड़ स्थित रिक्त भूमि पर एक फन वैली वाटर पार्क बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ, इसको लेकर पहले बोर्ड सदस्य टीम किसी निजी वाटर पार्क में (Fun Valley Water Park in Halduchaur) जाकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेंगे. इसके साथ ही चेयरमैन मातवर सिंह रावत द्वारा निर्देश दिए गए की अगले माह 30 सितंबर से पहले (एजीएम) वार्षिक निकाय बैठक संपन्न कर ली जाए. इसको लेकर बोर्ड के द्वारा भी इस पर सहमति बनी.

देहरादून: उत्तराखंड सहकारी संघ (यूसीएफ) की बोर्ड बैठक (UCF meeting) आज चेयरमैन मातबर सिंह रावत की अध्यक्षता में यूसीएफ सदन में संपन्न हुई. इसमें अलग अलग जिलों से 12 सदस्य सहित प्रबंध निदेशक ने भाग लिया. बोर्ड की बैठक में सबसे पहले धान खरीद को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई. इसमें निर्देश दिए गए कि 1 अक्टूबर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए.

चेयरमैन मातबर सिंह रावत ने निर्देश दिये कि किसानों को उनके घर के नजदीक ही सेंटर उपलब्ध हो जाएं. 1 अक्टूबर से किसान से धान खरीद शुरू कर ली जाए, उससे पूर्व ही सारी तैयारियां मुकम्मल हो जानी चाहिए. देहरादून में राज्य सहकारी संघ की बोर्ड बैठक के दौरान कई मामलों को लेकर बातचीत की गई, इस दौरान गढ़वाल मंडल में मिलेट मिशन योजना के लिए गोदाम और कार्यालय खोलने पर भी चर्चा हुई. अक्टूबर महीने तक गोदाम और कार्यालय बनकर तैयार हो जाएं, जिसमें प्रथम चरण में गढ़वाल मंडल उसके पश्चात कुमाऊं मंडल में भी गोदाम और कार्यालय खोले जाने को लेकर भी सहमति बनी.
पढ़ें- विधायक जी को अपने क्षेत्र की दुर्दशा का तब पता चला, जब खुद हलक में अटकी जान, देखें VIDEO

पहाड़ के दूरदराज कृषकों से मंडवा, झंगोरा, सोयाबीन, राजमा व समस्त उत्पाद खरीदने के लिए उत्तराखंड सहकारी संघ ने क्रय केंद्र खोलने का प्रस्ताव पारित किया. इसमें किसान को घर पर ही उनकी उपज का मूल्य दिया जाएगा. राज्य सहकारी संघ खुद इस उपज को ब्रांडिंग कर बेचने का कार्य करेगा.

इसके साथ ही बोर्ड बैठक में हल्दूचौड़ स्थित रिक्त भूमि पर एक फन वैली वाटर पार्क बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ, इसको लेकर पहले बोर्ड सदस्य टीम किसी निजी वाटर पार्क में (Fun Valley Water Park in Halduchaur) जाकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेंगे. इसके साथ ही चेयरमैन मातवर सिंह रावत द्वारा निर्देश दिए गए की अगले माह 30 सितंबर से पहले (एजीएम) वार्षिक निकाय बैठक संपन्न कर ली जाए. इसको लेकर बोर्ड के द्वारा भी इस पर सहमति बनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.