देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी प्रवास का आज (14 नवंबर) दूसरा दिन (PM Modi in Varanasi) है. पीएम मोदी आज 12 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक में पीएम मोदी (PM Modi meet CM Pushkar Singh Dhami) को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड देंगे.
इस बैठक में पीएम मोदी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रदेश में हो रहे कामकाज का हिसाब लेंगे. सोमवार रात को भी पीएम मोदी ने उत्तराखंड समेत सभी 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक (CM Pushkar Singh Dhami Meeting with PM Modi) की थी. इस दौरान सभी ने अपने राज्यों की स्थिति और विकास कार्यों से पीएम मोदी का अवगत कराया. आज मीटिंग (PM Modi Meeting in Varanasi) सुबह 10 बजे से शुरू होकर करीब 3 बजे तक चलेगी. पीएम दोपहर का भोजन भी मुख्यमंत्रियों के साथ ही करेंगे.
-
काशीश्वरं सकलभक्तजनातिहारं
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
विश्वेश्वरं प्रणतपालनभव्यभारम् ।
रामेश्वरं विजयदानविधानधीरं
गौरीश्वरं वरदहस्तधरं नमामः ॥
आज प्रातः काल संपूर्ण विश्व के पालक बाबा विश्वनाथ जी का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/dsZzzwML98
">काशीश्वरं सकलभक्तजनातिहारं
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 14, 2021
विश्वेश्वरं प्रणतपालनभव्यभारम् ।
रामेश्वरं विजयदानविधानधीरं
गौरीश्वरं वरदहस्तधरं नमामः ॥
आज प्रातः काल संपूर्ण विश्व के पालक बाबा विश्वनाथ जी का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/dsZzzwML98काशीश्वरं सकलभक्तजनातिहारं
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 14, 2021
विश्वेश्वरं प्रणतपालनभव्यभारम् ।
रामेश्वरं विजयदानविधानधीरं
गौरीश्वरं वरदहस्तधरं नमामः ॥
आज प्रातः काल संपूर्ण विश्व के पालक बाबा विश्वनाथ जी का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/dsZzzwML98
पढ़ें- दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का आज काशीपुर दौरा, ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी के संग मुख्यमंत्रियों का ये सम्मेलन इसलिए खास होगा, क्योंकि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, पीएम मोदी वहां के कामकाज की रिपोर्ट लेना चाहते हैं. 12 राज्यों के सीएम अपने कामकाज के बारे में बताएंगे और बारी-बारी से पीएम के सामने अपना प्रेजेंटेशन देंगे.
आज गुड गवर्नेंस को लेकर होगी चर्चा: सभी 12 मुख्यमंत्रियों को कहा गया है कि वो प्रधानमंत्री को ये बताएं कि गुड गवर्नेंस को लेकर वो अपने प्रदेश में क्या कर रहे हैं. इसके अलावा, सभी मुख्यमंत्रियों को अपने प्रदेश में चल रही एक बड़ी योजनाओं के बारे में भी बताना है. बनारस में सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद शाम के वक्त सभी मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गंगा आरती के वक्त मौजूद थे. पीएम मोदी इस सम्मेलन के जरिए ये संदेश देना चाहते हैं कि उनकी नजर हर उस प्रदेश के विकास के काम पर है, जहां बीजेपी की सरकार है और यही वजह है कि आज की बैठक को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों ने खास तैयारी की है.
मोदी की पाठशाला में शामिल होने वाले 12 राज्यों के मुख्यमंत्री: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, गोवा के प्रमोद सावंत, गुजरात के भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के बसवराज बोम्म, मणिपुर के एन बीरेन सिंह और त्रिपुरा के सीएम विप्लव देव.
सोमवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी संग पीएम मोदी से मुलाकात की. इसको लेकर उन्हें ट्वीट भी किया, जिसमें लिखा कि आज काशी में सपरिवार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ. भगवान शिव की नगरी में बाबा विश्वनाथ के अनन्य भक्त मोदी से मिलकर अत्यंत खुशी की अनुभूति हुई और उनका स्नेह व आशीर्वाद भी मिला. इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी ने वाराणसी के संत रविदास घाट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी.