ETV Bharat / state

उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल की जनता भी बदलेगी रिवाज: CM पुष्कर सिंह धामी - himachal assembly election 2022

कुल्लू पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने लोगों से बीजेपी पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तर्ज पर रिवाज बदलेगी और डबल इंजन की सरकार लाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 9:48 PM IST

देहरादून/कुल्लू: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि हिमाचल की जनता भी उत्तराखंड की तर्ज पर रिवाज बदलेगी और डबल इंजन की सरकार लाएगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हर राज्यों में विकास की धारा वह रही है. वे यहां रविवार को कुल्लू पहुंचे और भाजपा के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे. इस दौरान उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे.

इस अवसर पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र की सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है. डबल इंजन की सरकार होने से राज्य को फायदा होता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी कांग्रेस यही कह रही थी कि रिवाज नहीं बदलेगा लेकिन वहां की जनता ने रिवाज बदलकर डबल इंजन की सरकार लाई है. इस दौरान वे यहां एक साधारण चाय की दुकान में चाय पीने बैठे और चाय की चुस्कियां लेते हुए भाजपा के लिए वोट भी मांगे.

कुल्लू में बीजेपी प्रत्याशी के लिए सीएम धामी ने किया प्रचार.

पढ़ें- OPS नहीं है भाजपा का संकल्प, घोषणा पत्र में रिवाज बदलने का दावा

उन्होंने कहा कि यह मिथ्य बात है कि कांग्रेस सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि कांग्रेस ने कितने भ्रष्टाचार किए हैं. देश को कितनी पीछे ले गए हैं. उन्होंने कहा कि आज देश का नाम नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में प्रसिद्ध किया है.

देहरादून/कुल्लू: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि हिमाचल की जनता भी उत्तराखंड की तर्ज पर रिवाज बदलेगी और डबल इंजन की सरकार लाएगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हर राज्यों में विकास की धारा वह रही है. वे यहां रविवार को कुल्लू पहुंचे और भाजपा के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे. इस दौरान उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे.

इस अवसर पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र की सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है. डबल इंजन की सरकार होने से राज्य को फायदा होता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी कांग्रेस यही कह रही थी कि रिवाज नहीं बदलेगा लेकिन वहां की जनता ने रिवाज बदलकर डबल इंजन की सरकार लाई है. इस दौरान वे यहां एक साधारण चाय की दुकान में चाय पीने बैठे और चाय की चुस्कियां लेते हुए भाजपा के लिए वोट भी मांगे.

कुल्लू में बीजेपी प्रत्याशी के लिए सीएम धामी ने किया प्रचार.

पढ़ें- OPS नहीं है भाजपा का संकल्प, घोषणा पत्र में रिवाज बदलने का दावा

उन्होंने कहा कि यह मिथ्य बात है कि कांग्रेस सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि कांग्रेस ने कितने भ्रष्टाचार किए हैं. देश को कितनी पीछे ले गए हैं. उन्होंने कहा कि आज देश का नाम नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में प्रसिद्ध किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.