ETV Bharat / state

CISCE Result 2023: 10वीं में आदि गुप्ता ने किया उत्तराखंड टॉप, CM धामी ने सभी छात्रों को दी बधाई - देहरादून ताजा खबरट

CISCE की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिये हैं. CISCE की 10वीं में आदि गुप्ता ने उत्तराखंड टॉप किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को बधाई दी है.

ICSE And ISC Result 2023
CISCE की 10वीं में आदि गुप्ता ने किया उत्तराखंड टॉप
author img

By

Published : May 14, 2023, 6:16 PM IST

Updated : May 14, 2023, 10:49 PM IST

देहरादूनः काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं. 10वीं (ICSE) में ब्राइटलेंड के आदि गुप्ता ने 10वीं में उत्तराखंड टॉप किया है. आदि गुप्ता पटेलनगर क्षेत्र में रहते हैं. उनके माता पिता दोनों ही मेडिकल फील्ड में हैं. आदि गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया है. वहीं, सीएम धामी ने आईसीएसई और आईएससी की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.

दरअसल, काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड की तरफ से परीक्षा परिणाम 2023 जारी कर दिया गया. कक्षा दसवीं में जहां 98.94% परिणाम रहे हैं तो वहीं 12वीं कक्षा में 96.93% छात्र पास होने में कामयाब रहे. बता दें कि 12वीं कक्षा के लिए कुल 98,505 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिनमें 96.9 3% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें छात्राओं का प्रतिशत 98.01 प्रतिशत रहा है. उधर, कुल 95.96 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण होने में कामयाब हुए.
ये भी पढ़ेंः CISCE Result 2023 Live Updates : CISCE की 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

बता दें कि इस साल करीब 2,50,000 छात्रों ने काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी. इस बार बोर्ड की तरफ से काफी जल्दी परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्रों में खुशी की लहर है. हालांकि, रविवार होने के चलते छात्र स्कूलों में कम ही आ सके, लेकिन परिणाम जारी होने के बाद छात्रों ने परिवार के साथ ही इस खुशी को जाहिर किया.

सीएम धामी ने दी बधाईः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईसीएसई और आईएससी की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सीएम धामी ने कहा कि सभी छात्र जीवन के हर पथ पर सफलता हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं, वे निराश न हों और परिश्रम करते रहें. जीवन का हर लम्हा अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है.

देहरादूनः काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं. 10वीं (ICSE) में ब्राइटलेंड के आदि गुप्ता ने 10वीं में उत्तराखंड टॉप किया है. आदि गुप्ता पटेलनगर क्षेत्र में रहते हैं. उनके माता पिता दोनों ही मेडिकल फील्ड में हैं. आदि गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया है. वहीं, सीएम धामी ने आईसीएसई और आईएससी की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.

दरअसल, काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड की तरफ से परीक्षा परिणाम 2023 जारी कर दिया गया. कक्षा दसवीं में जहां 98.94% परिणाम रहे हैं तो वहीं 12वीं कक्षा में 96.93% छात्र पास होने में कामयाब रहे. बता दें कि 12वीं कक्षा के लिए कुल 98,505 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिनमें 96.9 3% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें छात्राओं का प्रतिशत 98.01 प्रतिशत रहा है. उधर, कुल 95.96 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण होने में कामयाब हुए.
ये भी पढ़ेंः CISCE Result 2023 Live Updates : CISCE की 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

बता दें कि इस साल करीब 2,50,000 छात्रों ने काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी. इस बार बोर्ड की तरफ से काफी जल्दी परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्रों में खुशी की लहर है. हालांकि, रविवार होने के चलते छात्र स्कूलों में कम ही आ सके, लेकिन परिणाम जारी होने के बाद छात्रों ने परिवार के साथ ही इस खुशी को जाहिर किया.

सीएम धामी ने दी बधाईः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईसीएसई और आईएससी की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सीएम धामी ने कहा कि सभी छात्र जीवन के हर पथ पर सफलता हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं, वे निराश न हों और परिश्रम करते रहें. जीवन का हर लम्हा अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है.

Last Updated : May 14, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.