ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बच्चों पर कोरोना अटैक, 15 दिनों में 1500 बच्चे संक्रमित

उत्तराखंड में बच्चों पर संक्रमण का खतरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. जानकारी के मुताबिक 15 दिनों के भीतर 1500 से ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए हैं.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : May 18, 2021, 8:05 AM IST

Updated : May 18, 2021, 12:47 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच बच्चों पर भी कोरोना वायरस के अटैक से राज्य सरकार की समस्या बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 15 दिनों के भीतर ही 1500 से ज्यादा बच्चे संक्रमित मिले हैं.

राज्य में तीसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों से रायशुमारी कर रही है. इस दिशा में सरकार की तरफ से एक कमेटी का भी गठन किया गया है. विशेषज्ञ तीसरी लहर को बच्चों के लिए घातक बता रहे हैं, लेकिन मौजूदा हालात भी बच्चों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. हालांकि बच्चों को लेकर हेल्थ बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, लेकिन सूचना है कि प्रदेश में 1 मई से 15 मई के भीतर करीब 1500 से ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोविड ड्यूटी से इन पुलिस कर्मियों को मिलेगी छूट, मुख्यालय ने जारी किये आदेश

15 दिन में हजार बच्चे संक्रमित

इनमें से कई बच्चे ऐसे भी हैं, जिन्हें अस्पतालों में भी भर्ती करना पड़ा है. दून मेडिकल कॉलेज में एक बच्चे की मौत की भी जानकारी है. इस सब के बीच स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फिलहाल इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन इतना जरूर है कि बच्चों के संक्रमित होने की आ रही जानकारी प्रदेश के लिए चिंताजनक मानी जा रही है. जानकारी के मुताबिक 16 से 30 अप्रैल तक 10 साल से कम उम्र के एक हजार बच्चे संक्रमित हुए हैं. इन आंकड़ों पर यकीन करें, तो राज्य के लिए यह अलार्मिंग सिचुएशन है. इसके लिए बच्चों पर अब स्वास्थ्य विभाग को ज्यादा फोकस करना होगा.

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच बच्चों पर भी कोरोना वायरस के अटैक से राज्य सरकार की समस्या बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 15 दिनों के भीतर ही 1500 से ज्यादा बच्चे संक्रमित मिले हैं.

राज्य में तीसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों से रायशुमारी कर रही है. इस दिशा में सरकार की तरफ से एक कमेटी का भी गठन किया गया है. विशेषज्ञ तीसरी लहर को बच्चों के लिए घातक बता रहे हैं, लेकिन मौजूदा हालात भी बच्चों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. हालांकि बच्चों को लेकर हेल्थ बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, लेकिन सूचना है कि प्रदेश में 1 मई से 15 मई के भीतर करीब 1500 से ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोविड ड्यूटी से इन पुलिस कर्मियों को मिलेगी छूट, मुख्यालय ने जारी किये आदेश

15 दिन में हजार बच्चे संक्रमित

इनमें से कई बच्चे ऐसे भी हैं, जिन्हें अस्पतालों में भी भर्ती करना पड़ा है. दून मेडिकल कॉलेज में एक बच्चे की मौत की भी जानकारी है. इस सब के बीच स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फिलहाल इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन इतना जरूर है कि बच्चों के संक्रमित होने की आ रही जानकारी प्रदेश के लिए चिंताजनक मानी जा रही है. जानकारी के मुताबिक 16 से 30 अप्रैल तक 10 साल से कम उम्र के एक हजार बच्चे संक्रमित हुए हैं. इन आंकड़ों पर यकीन करें, तो राज्य के लिए यह अलार्मिंग सिचुएशन है. इसके लिए बच्चों पर अब स्वास्थ्य विभाग को ज्यादा फोकस करना होगा.

Last Updated : May 18, 2021, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.