देहरादूनः पूरे देशभर में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही. वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सचिवालय को वेस्ट फ्री बनाने का संकल्प लिया गया है.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने कहा कि संविधान द्वारा जो मार्ग हमें दिखाया गया है. उसमें देश और सामान्य नागरिकों की सेवा करने वाले मार्ग पर दृढ़ता के साथ आगे बढ़ाना चाहिए और निरंतर अच्छे कार्य करते रहना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः एक ओर गणतंत्र दिवस का जश्न, दूसरी ओर अनशन पर बैठा स्वतंत्रता सेनानी आश्रित परिवार
उन्होंने कहा कि सचिवालय समेत सरकारी कार्यालयों में जनता का आना जाना होता है. ऐसे में सभी कार्यालय साफ सुथरे और आकर्षक होने चाहिए. जिससे समाज में स्वछता का संदेश प्रसारित हो. साथ ही कहा कि उत्तराखंड सचिवालय को वेस्ट फ्री बनाने का संकल्प भी लिया गया है.