देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लखनऊ के एक दिवसीय दौर पर हैं. जहां उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रभु बदरी विशाल जी की प्रतिमा और उत्तराखंड में उत्पादित श्रीअन्न (मोटा अनाज) से बने उत्पाद उपहार स्वरूप भेंट किए. सीएम धामी लखनऊ में आयोजित उत्तराखंड महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे.
-
लखनऊ में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से भेंट की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर उन्हें प्रभु बदरी विशाल जी की प्रतिमा और प्रदेश में उत्पादित श्रीअन्न (मोटा अनाज) से बने उत्पाद उपहार स्वरूप प्रदान किए। pic.twitter.com/NgiV5KfIWz
">लखनऊ में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से भेंट की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 31, 2023
इस अवसर पर उन्हें प्रभु बदरी विशाल जी की प्रतिमा और प्रदेश में उत्पादित श्रीअन्न (मोटा अनाज) से बने उत्पाद उपहार स्वरूप प्रदान किए। pic.twitter.com/NgiV5KfIWzलखनऊ में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से भेंट की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 31, 2023
इस अवसर पर उन्हें प्रभु बदरी विशाल जी की प्रतिमा और प्रदेश में उत्पादित श्रीअन्न (मोटा अनाज) से बने उत्पाद उपहार स्वरूप प्रदान किए। pic.twitter.com/NgiV5KfIWz
मंगलवार से लखनऊ के बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में 10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए सीएम धामी लखनऊ पहुंच चुके हैं. लखनऊ पहुंचने पर सबसे पहले यूपी सरकार में राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने उनका स्वागत किया.
इसके बाद उन्होंने सीएम आवास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. वहीं, मुलाकात के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के साथ फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी.
ये भी पढ़ेंः भागीरथी स्पोर्ट्स व कल्चर फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, मंगलेश डंगवाल के गानों पर जमकर थिरके लोग
-
By the grace of God we also had an unexpected guest Utrakhand CM Shri @pushkardhami ji also graced this occasion, and after the screening finished they said ‘Brilliant’ #tejas @RSVPMovies @sarveshmewara1 pic.twitter.com/loOyk0VLqp
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">By the grace of God we also had an unexpected guest Utrakhand CM Shri @pushkardhami ji also graced this occasion, and after the screening finished they said ‘Brilliant’ #tejas @RSVPMovies @sarveshmewara1 pic.twitter.com/loOyk0VLqp
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 31, 2023By the grace of God we also had an unexpected guest Utrakhand CM Shri @pushkardhami ji also graced this occasion, and after the screening finished they said ‘Brilliant’ #tejas @RSVPMovies @sarveshmewara1 pic.twitter.com/loOyk0VLqp
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 31, 2023
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव का शुभारंभ करेंगे और उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे. महोत्सव में 250 स्टॉल लगाए जाएंगे. साथ ही पर्वतीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, उद्घाटन के बाद उत्तराखंड का छोलिया दल विविध करतब दिखाते हुए वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति देगा. वहीं, महोत्सव के दौरान सीएम धामी के हाथों उत्तराखंड गौरव का सम्मान पुरस्कार भी दिया जाएगा. इस बार यह पुरस्कार पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे चंदन सिंह नयाल को दिया जाएगा.