ETV Bharat / state

विभागों का बंटवारा: CM ने अपने पास रखे 15 विभाग, धन सिंह को स्वास्थ्य, हरक को ऊर्जा

बीजेपी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में पहली बार किसी मंत्री को स्वास्थ्य विभाग दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को मिली है.

uttarakhand government
विभागों का बंटवारा
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 9:07 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. मुख्यमंत्री धामी ने अपने पास 15 विभाग रखे हैं. वहीं इस सरकार में पहली बार मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग किसी मंत्री को दिया है. अब से पहले स्वास्थ्य विभाग दोनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत ने अपने पास रखे थे. इस बार स्वास्थ्य विभाग कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को दिया गया है.

विभागों के बंटवारे की ओर देखें तो नाराज मंत्रियों पर सीएम धामी की मेहरबानी साफ नजर आती है. धन सिंह रावत को खुश करने के साथ ही हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज और यशपाल आर्य को भी अच्छे हैवीवेट विभाग दिए गये हैं. सतपाल महाराज को लोक निर्माण विभाग, यशपाल आर्य को आबकारी तो हरक सिंह रावत को ऊर्जा जैसे विभाग देकर खुश करने की कोशिश की गई है.

सीएम धामी ने अपने पास रखे 15 विभाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास मंत्रिपरिषद, कार्मिक, सतर्कता, गृह विभाग, कारागार, सैनिक कल्याण, राजस्व, न्याय, सूचना, तकनीकी, नागरिक उड्डयन, वित्त और वाणिज्य सहित कुल 15 विभाग रखे हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, भारत-नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजना, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व एवं लोक निर्माण विभाग दिए गए हैं.

uttarakhand government
CM ने अपने पास रखे 15 विभाग.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा ऊर्जा विभाग मिला है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को विधायी एवं संसदीय कार्य, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शहरी विकास आवास तथा सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग मिला है. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निर्वाचन तथा आबकारी विभाग मिला है.

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल को पेयजल, ग्रामीण निर्माण, जनगणना विभाग मिला है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को विद्यालय शिक्षा (बेसिक), विद्यालय शिक्षा (माध्यमिक), खेल एवं युवा कल्याण, पंचायतीराज एवं संस्कृत शिक्षा मंत्रालय मिला है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग मिला है.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, उच्च शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मिला है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन विभाग मिला है. कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग तथा ग्रामीण विकास विभाग मिला हैं.

खुश हुए हरक सिंह

वहीं, विभाग बंटवारे से मंत्री हरक सिंह रावत संतुष्ट नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए हरक सिंह ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी ने वरिष्ठता का ख्याल रखते हुए विभाग बंटवारे में अच्छा काम किया है. सरकार और पार्टी ने उन्हें सम्मान दिया है. हरक ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात करने और सीएम से मुलाकात के बात अब उन्हें कोई नाराजगी नहीं हैं. वो अमित शाह से मिलकर इस सम्मान के लिए धन्यवाद भी देंगे.

uttarakhand government
विभागों का बंटवारा.

विभागों के बंटवारे से पहले दी गई जिलों की जिम्मेदारी

मंत्रियों को विभाग बांटने से पहले सुबह जिलों की जिम्मेदारी दी गई. सतपाल महाराज को रुद्रप्रयाग और चमोली, डॉ. हरक सिंह रावत को टिहरी, बंशीधर भगत को देहरादून, यशपाल आर्य को नैनीताल, बिशन सिंह चुफाल को अल्मोड़ा, सुबोध उनियाल को पौड़ी, अरविंद पांडे को चंपावत व पिथौरागढ़, गणेश जोशी को उत्तरकाशी, धन सिंह रावत को हरिद्वार, रेखा आर्य को बागेश्वर और स्वामी यतीश्वरानंद को उधम सिंह नगर की जिम्मा सौंपा गया है.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. मुख्यमंत्री धामी ने अपने पास 15 विभाग रखे हैं. वहीं इस सरकार में पहली बार मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग किसी मंत्री को दिया है. अब से पहले स्वास्थ्य विभाग दोनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत ने अपने पास रखे थे. इस बार स्वास्थ्य विभाग कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को दिया गया है.

विभागों के बंटवारे की ओर देखें तो नाराज मंत्रियों पर सीएम धामी की मेहरबानी साफ नजर आती है. धन सिंह रावत को खुश करने के साथ ही हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज और यशपाल आर्य को भी अच्छे हैवीवेट विभाग दिए गये हैं. सतपाल महाराज को लोक निर्माण विभाग, यशपाल आर्य को आबकारी तो हरक सिंह रावत को ऊर्जा जैसे विभाग देकर खुश करने की कोशिश की गई है.

सीएम धामी ने अपने पास रखे 15 विभाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास मंत्रिपरिषद, कार्मिक, सतर्कता, गृह विभाग, कारागार, सैनिक कल्याण, राजस्व, न्याय, सूचना, तकनीकी, नागरिक उड्डयन, वित्त और वाणिज्य सहित कुल 15 विभाग रखे हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, भारत-नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजना, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व एवं लोक निर्माण विभाग दिए गए हैं.

uttarakhand government
CM ने अपने पास रखे 15 विभाग.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा ऊर्जा विभाग मिला है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को विधायी एवं संसदीय कार्य, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शहरी विकास आवास तथा सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग मिला है. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निर्वाचन तथा आबकारी विभाग मिला है.

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल को पेयजल, ग्रामीण निर्माण, जनगणना विभाग मिला है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को विद्यालय शिक्षा (बेसिक), विद्यालय शिक्षा (माध्यमिक), खेल एवं युवा कल्याण, पंचायतीराज एवं संस्कृत शिक्षा मंत्रालय मिला है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग मिला है.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, उच्च शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मिला है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन विभाग मिला है. कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग तथा ग्रामीण विकास विभाग मिला हैं.

खुश हुए हरक सिंह

वहीं, विभाग बंटवारे से मंत्री हरक सिंह रावत संतुष्ट नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए हरक सिंह ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी ने वरिष्ठता का ख्याल रखते हुए विभाग बंटवारे में अच्छा काम किया है. सरकार और पार्टी ने उन्हें सम्मान दिया है. हरक ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात करने और सीएम से मुलाकात के बात अब उन्हें कोई नाराजगी नहीं हैं. वो अमित शाह से मिलकर इस सम्मान के लिए धन्यवाद भी देंगे.

uttarakhand government
विभागों का बंटवारा.

विभागों के बंटवारे से पहले दी गई जिलों की जिम्मेदारी

मंत्रियों को विभाग बांटने से पहले सुबह जिलों की जिम्मेदारी दी गई. सतपाल महाराज को रुद्रप्रयाग और चमोली, डॉ. हरक सिंह रावत को टिहरी, बंशीधर भगत को देहरादून, यशपाल आर्य को नैनीताल, बिशन सिंह चुफाल को अल्मोड़ा, सुबोध उनियाल को पौड़ी, अरविंद पांडे को चंपावत व पिथौरागढ़, गणेश जोशी को उत्तरकाशी, धन सिंह रावत को हरिद्वार, रेखा आर्य को बागेश्वर और स्वामी यतीश्वरानंद को उधम सिंह नगर की जिम्मा सौंपा गया है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.