देहरादूनः आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जहां एक ओर राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम से चुनावी रणनीतियां तैयार कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन कार्यालय भी निर्वाचन नामावलियों को व्यवस्थित करने की कवायद में जुट गया है. लिहाजा, मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली (Electoral Roll) का आलेख जारी कर दिया है. इसमें प्रदेश की तमाम विधानसभाओं में न सिर्फ मतदाताओं की संख्या बढ़ी है, तो वहीं बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से हटाए गए हैं.
बता दें कि, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने तिथियों का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत 27 अक्टूबर यानी आज निर्वाचन नामावली को जारी कर दी गई है. ऐसे में मतदाता नाम जोड़ने, नाम हटाने सहित तमाम गलतियों को सुधार सकते हैं. इसके लिए 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर 2023 तक का समय निर्धारित किया गया हैं. इसके साथ ही निर्वाचन कार्यालय की ओर से 4, 5, 25 और 26 नवंबर को स्पेशल कैंपेन भी चलाया जाएगा, जिस दौरान तमाम एक्टिविटी की जाएगी.
उत्तराखंड में 81,43,501 मतदाता, 1,91,376 लोगों को नोटिसः शुक्रवार 27 अक्टूबर को जारी किए गए निर्वाचक नामावली के अनुसार मौजूदा समय में-
- 81,43,501 मतदाता हैं.
- इसमें 42,18,089 पुरुष मतदाता हैं.
- 39,25,143 महिला मतदाता हैं.
- 269 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
हालांकि, पिछले 11 महीने के दौरान 1,25,574 लोगों का नाम मतदाता सूची से काटा गया है, जो अब जीवित नहीं है. साथ ही 1,01,507 नए मतदाताओं के नाम को निर्वाचक नामावली में जोड़ा गया है. इसके साथ ही 1,91,376 लोगों को नोटिस जारी किया गया है, जिनका नाम तो निर्वाचक नामावली में है, लेकिन वो अब अपने निर्वाचन क्षेत्र में अब नहीं रहते हैं. मतदाताओं में 70,637 दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के 16,0161 मतदाता हैं.
-
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय की उपस्थिति में मतदाता सूची के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक #ElectionCommission #ECISVEEP pic.twitter.com/pheDnh2a4A
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) October 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय की उपस्थिति में मतदाता सूची के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक #ElectionCommission #ECISVEEP pic.twitter.com/pheDnh2a4A
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) October 27, 2023मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय की उपस्थिति में मतदाता सूची के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक #ElectionCommission #ECISVEEP pic.twitter.com/pheDnh2a4A
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) October 27, 2023
दरअसल, इस साल मतदाता सूची को दुरुस्त किए जाने के लिए बड़े स्तर पर न सिर्फ कार्यक्रम आयोजित किए गए. बल्कि, सभी पोलिंग बूथ के स्तर से बीएलओ सुपरवाइजर के जरिए निर्वाचक नामावली में मौजूद सभी नाम को वेरीफाई किया गया. इसके बाद एक बड़ी संख्या में यानी 12,574 ऐसे लोगों के नाम को डिलीट किया गया, जिनकी मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः तेलंगाना में तीन करोड़ से ज्यादा पात्र वोटर, पहली बार वोट करेंगे करीब 8 लाख मतदाता
अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद नहीं 19,1376 लोगः इसके अलावा इस वेरिफिकेशन अभियान के जरिए 19,1376 नाम ऐसे चिन्हित किए गए, जो अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद ही नहीं है. ये वो लोग हैं, जो या तो अपना शहर छोड़ कहीं और बस गए हैं या फिर तमाम लड़कियां ऐसी हैं, जिनकी शादी हो गई है. लिहाजा, इन्हें नोटिस देकर जवाब मिलने के बाद जल्दी इन नाम को भी डिलीट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथः मुख्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथ हैं. जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 8,268 और शहरी क्षेत्र में 3,461 पोलिंग बूथ हैं. इन सभी पोलिंग बूथ में से पांच पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जिनमें मतदाताओं की संख्या बेहद कम है. साथ ही पांच ऐसे पोलिंग बूथ हैं. जिन बूथों में मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है.
-
Training of EMS Module to all District Election Office Staff by #eci pic.twitter.com/aLDufoh3oP
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) October 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Training of EMS Module to all District Election Office Staff by #eci pic.twitter.com/aLDufoh3oP
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) October 27, 2023Training of EMS Module to all District Election Office Staff by #eci pic.twitter.com/aLDufoh3oP
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) October 27, 2023
निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने और गलतियां सुधारने का मौकाः निर्वाचक नामावली में नाम को जोड़ने, काटने और तमाम संशोधन किए जाने के लिए 27 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक का समय रखा गया है. इसके बाद 1 जनवरी 2024 को मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से फाइनल निर्वाचक नामावली का अध्ययन कर सभी कैटेगरी को दुरुस्त किया जाएगा. फिर 5 जनवरी 2024 को फाइनल निर्वाचक नामावली को जारी किया जाएगा.
उम्रवार मतदाताओं की संख्याः मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, प्रदेश में 18 से 19 उम्र के 42,562 मतदाता, 20 से 29 उम्र के 15,95,824 मतदाता, 30 से 39 उम्र के 22,56,990 मतदाता, 40 से 49 उम्र के 17,16,260 मतदाता, 50 से 59 उम्र के 11,96,140 मतदाता, 60 से 59 उम्र के 7,54,938 मतदाता, 70 से 79 उम्र के 4,20,626 मतदाता और 80 साल से ज्यादा के 1,60,161 मतदाताओं की संख्या है. वहीं, 30 साल से 29 साल के उम्र के मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. लिहाजा, चुनाव में इस वर्ग के मतदाता निर्णायक भूमिका में रह सकते हैं.