ETV Bharat / state

गणेश जोशी बने COSAMB के अध्यक्ष, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - Ganesh Joshi became president of COSAMB

कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Agriculture and Farmers Welfare Minister) को नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (COSAMB) का अध्यक्ष बनाया गया है. चेयरमैन बनने पर भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने देहरादून में जोशी का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन वो पूरी ईमानदारी से करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 7:12 AM IST

COSAMB का अध्यक्ष बनने पर गणेश जोशी का भव्य स्वागत

देहरादून: कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Agriculture and Farmers Welfare Minister) को नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (COSAMB) का अध्यक्ष बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का (COSAMB) के चेयरमैन बनने पर भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन वो पूरी ईमानदारी से करेंगे.

बीजेपी कार्यालय में गणेश जोशी का भव्य स्वागत: कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भव्य स्वागत किया. स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने प्रतिभाग कर मंत्री गणेश जोशी को राज्य कृषि विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद का चेयरमैन बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सबसे पहले केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह बखूबी निभाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का भी आभार व्यक्त किया. मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें-अपनी ही सरकार पर भड़कीं केदारनाथ विधायक, मंत्री सतपाल महाराज के सामने खोला मोर्चा

किसानों की आय दोगुनी करना लक्ष्य: मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार एक विजन के साथ कार्य कर रही है. मंत्री ने कहा हमारा संकल्प है कि राज्य में किसानों की आय दोगुनी और अपने उत्पादों को दोगुना करना है. मंत्री जोशी ने कहा मुझे राज्य कृषि विपणन बोर्डों की राष्ट्रीय परिषद का चेयरमैन बनाया गया. यह मेरा सौभाग्य है. इसका लाभ देश एवं प्रदेश के हित में देंगे. मंत्री जोशी ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि देशभर की जितनी भी मंडिया हैं, उनको आधुनिक रूप में विकसित कर अधिक से अधिक लाभ किसान भाइयों को मिले और आम जनता को भी सुविधा हो, इस दिशा में कार्य किए जाएंगे.
पढ़ें-धामी कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, 14 प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी, आदित्य चौहान, मनवीर चौहान, नेहा जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, मेयर अनीता ममगाई, पूनम नौटियाल, सुरेन्द्र राणा, निरंजन डोभाल, सिकंदर सिंह, वीजेंद्र थपलियाल, दीपक पुंडीर, बीर सिंह सहित हज़ारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बता दें कि COSAMB, भारत के सभी राज्य कृषि विपणन बोर्डों का एक राष्ट्रीय संगठन है, जोकि थोक बाजारों के प्रबंधन में व्यावसायिकता लाने और कृषि विपणन में निवेश को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित करता है.

COSAMB का अध्यक्ष बनने पर गणेश जोशी का भव्य स्वागत

देहरादून: कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Agriculture and Farmers Welfare Minister) को नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (COSAMB) का अध्यक्ष बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का (COSAMB) के चेयरमैन बनने पर भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन वो पूरी ईमानदारी से करेंगे.

बीजेपी कार्यालय में गणेश जोशी का भव्य स्वागत: कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भव्य स्वागत किया. स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने प्रतिभाग कर मंत्री गणेश जोशी को राज्य कृषि विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद का चेयरमैन बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सबसे पहले केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह बखूबी निभाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का भी आभार व्यक्त किया. मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें-अपनी ही सरकार पर भड़कीं केदारनाथ विधायक, मंत्री सतपाल महाराज के सामने खोला मोर्चा

किसानों की आय दोगुनी करना लक्ष्य: मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार एक विजन के साथ कार्य कर रही है. मंत्री ने कहा हमारा संकल्प है कि राज्य में किसानों की आय दोगुनी और अपने उत्पादों को दोगुना करना है. मंत्री जोशी ने कहा मुझे राज्य कृषि विपणन बोर्डों की राष्ट्रीय परिषद का चेयरमैन बनाया गया. यह मेरा सौभाग्य है. इसका लाभ देश एवं प्रदेश के हित में देंगे. मंत्री जोशी ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि देशभर की जितनी भी मंडिया हैं, उनको आधुनिक रूप में विकसित कर अधिक से अधिक लाभ किसान भाइयों को मिले और आम जनता को भी सुविधा हो, इस दिशा में कार्य किए जाएंगे.
पढ़ें-धामी कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, 14 प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी, आदित्य चौहान, मनवीर चौहान, नेहा जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, मेयर अनीता ममगाई, पूनम नौटियाल, सुरेन्द्र राणा, निरंजन डोभाल, सिकंदर सिंह, वीजेंद्र थपलियाल, दीपक पुंडीर, बीर सिंह सहित हज़ारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बता दें कि COSAMB, भारत के सभी राज्य कृषि विपणन बोर्डों का एक राष्ट्रीय संगठन है, जोकि थोक बाजारों के प्रबंधन में व्यावसायिकता लाने और कृषि विपणन में निवेश को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.