देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में शाम 4 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इसके साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मामले पर चर्चा की जा सकती है.
बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में 2 नवंबर से खोले गए स्कूलों के निर्णय के बाद अब कॉलेजों को खोलें पर निर्णय हो सकता है. परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए वसूल किए जा रहे ग्रीन सेस के संबंध में संशोधित नियमावली का प्रस्ताव मंत्रिमंडल के सामने रखा जा सकता है.
पढ़ें- यूपी में 50 बच्चों का यौन शोषण : सीबीआई की गिरफ्त में अभियंता
इसके साथ ही हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच मेट्रो चलाने का खाका भी तैयार कर लिया गया है, जिसका प्रस्ताव मंत्रिमंडल के सम्मुख रखा जा सकता है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण निदेशालय ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाम लगाने को लेकर नियमावली तैयार कर ली है, जिसका प्रस्ताव भी कैबिनेट में लाने की तैयारी है. परिवहन विभाग में कार्यरत प्रवर्तन सिपाहियों की नई नियमावली पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है. इसके साथ ही पीएसी कर्मियों की नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव, समेत तमाम अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.