ETV Bharat / state

आज है त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर - सिंगल यूज प्लास्टिक

बुधवार को शाम 4 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

Uttarakhand cabinet meeting tomorrow
उत्तराखंड मंत्रिमंडल
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 6:15 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में शाम 4 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इसके साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मामले पर चर्चा की जा सकती है.

बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में 2 नवंबर से खोले गए स्कूलों के निर्णय के बाद अब कॉलेजों को खोलें पर निर्णय हो सकता है. परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए वसूल किए जा रहे ग्रीन सेस के संबंध में संशोधित नियमावली का प्रस्ताव मंत्रिमंडल के सामने रखा जा सकता है.

पढ़ें- यूपी में 50 बच्चों का यौन शोषण : सीबीआई की गिरफ्त में अभियंता

इसके साथ ही हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच मेट्रो चलाने का खाका भी तैयार कर लिया गया है, जिसका प्रस्ताव मंत्रिमंडल के सम्मुख रखा जा सकता है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण निदेशालय ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाम लगाने को लेकर नियमावली तैयार कर ली है, जिसका प्रस्ताव भी कैबिनेट में लाने की तैयारी है. परिवहन विभाग में कार्यरत प्रवर्तन सिपाहियों की नई नियमावली पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है. इसके साथ ही पीएसी कर्मियों की नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव, समेत तमाम अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.