ETV Bharat / state

CM धामी की अध्यक्षता में शुरू हुई मंत्रिमंडल की बैठक, दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर - सचिवालय में चल रही मंत्रिमंडल की बैठक

देहरादून में सीएम धामी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य विभाग के तमाम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 12:34 PM IST

देहरादून: सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. मीटिंग में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज और सौरभ बहुगुणा मौजूद हैं. दरअसल इस महीने में दूसरी बार मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है. बैठक में 25 से 27 मई को ऋषिकेश में होने वाले जी 20 सम्मेलन की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.

सचिवालय में चल रही मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि करीब 15 दिन के बाद कैबिनेट की बैठक हो रही है. ऐसे में इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश के तमाम मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है. साथ ही प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान की स्थिति पर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों से ब्यौरा ले सकते हैं. पिछली कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. साथ ही इस बात का जिक्र किया था कि अगर किसी भी विभाग की जमीनों पर अतिक्रमण होता है तो वो अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे.
ये भी पढ़ें: Karnataka CM : सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले सीएम, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी

मंत्रिमंडल की बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग और आईटीडीए के तमाम प्रस्तावों के साथ ही कई अन्य विभागों की संशोधित नियमावली पर भी मंत्रिमंडल मुहर लगा सकता है. वहीं, मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त होने के बाद मुख्य सचिव एसएस संधू कैबिनेट की ब्रीफिंग करेंगे.
ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, किरेन रिजिजू की जगह मेघवाल होंगे कानून मंत्री

देहरादून: सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. मीटिंग में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज और सौरभ बहुगुणा मौजूद हैं. दरअसल इस महीने में दूसरी बार मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है. बैठक में 25 से 27 मई को ऋषिकेश में होने वाले जी 20 सम्मेलन की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.

सचिवालय में चल रही मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि करीब 15 दिन के बाद कैबिनेट की बैठक हो रही है. ऐसे में इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश के तमाम मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है. साथ ही प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान की स्थिति पर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों से ब्यौरा ले सकते हैं. पिछली कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. साथ ही इस बात का जिक्र किया था कि अगर किसी भी विभाग की जमीनों पर अतिक्रमण होता है तो वो अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे.
ये भी पढ़ें: Karnataka CM : सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले सीएम, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी

मंत्रिमंडल की बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग और आईटीडीए के तमाम प्रस्तावों के साथ ही कई अन्य विभागों की संशोधित नियमावली पर भी मंत्रिमंडल मुहर लगा सकता है. वहीं, मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त होने के बाद मुख्य सचिव एसएस संधू कैबिनेट की ब्रीफिंग करेंगे.
ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, किरेन रिजिजू की जगह मेघवाल होंगे कानून मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.