ETV Bharat / state

बड़ी खबरः उत्तराखंड सीएम सहित पूरी कैबिनेट होगी क्वारंटाइन, होगी जांच - entire cabinet including CM Rawat will have corona test

सतपाल महाराज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित पूरे कैबिनेट को क्वारंटाइन किए जाने की तैयारी हो रही है.

Uttarakhand cabinet will have corona test
सीएम सहित पूरे कैबिनेट की होगी जांच.
author img

By

Published : May 31, 2020, 5:52 PM IST

Updated : May 31, 2020, 6:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. तेजी से बढ़ते मामलों के बीच त्रिवेंद्र सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. वहीं सतपाल महाराज और उनका पूरा परिवार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही सतपाल महाराज के कर्मचारियों में 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है.

29 मई को सतपाल महाराज कैबिनेट की मीटिंग में शामिल हुए थे. इस मीटिंग में सीएम रावत सहित दूसरे मंत्री और अधिकारी भी शामिल हुए थे. ऐसे में मीटिंग में शामिल सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित दूसरे मंत्रियों और अधिकारियों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा. पॉजिटिव पाए जाने से पहले सतपाल महाराज कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार और दर्जनों भक्त कोरोना पॉजिटिव

29 मई को हुई कैबिनेट बैठक में शामिल मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों, अधिकारियों और स्टाफ की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे. इसके साथ ही इसके साथ ही सचिवालय के चौथी मंजिल पर हुई मीटिंग के दौरान सभी मंत्रियों, अधिकारियों के गनर और ड्राइवर के भी सैंपल लिए जाएंगे. इससे पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने एहतियातन सभी मंत्रियों और अधिकारियों की कोरोना जांच कराने की बात कह चुके हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. तेजी से बढ़ते मामलों के बीच त्रिवेंद्र सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. वहीं सतपाल महाराज और उनका पूरा परिवार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही सतपाल महाराज के कर्मचारियों में 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है.

29 मई को सतपाल महाराज कैबिनेट की मीटिंग में शामिल हुए थे. इस मीटिंग में सीएम रावत सहित दूसरे मंत्री और अधिकारी भी शामिल हुए थे. ऐसे में मीटिंग में शामिल सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित दूसरे मंत्रियों और अधिकारियों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा. पॉजिटिव पाए जाने से पहले सतपाल महाराज कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार और दर्जनों भक्त कोरोना पॉजिटिव

29 मई को हुई कैबिनेट बैठक में शामिल मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों, अधिकारियों और स्टाफ की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे. इसके साथ ही इसके साथ ही सचिवालय के चौथी मंजिल पर हुई मीटिंग के दौरान सभी मंत्रियों, अधिकारियों के गनर और ड्राइवर के भी सैंपल लिए जाएंगे. इससे पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने एहतियातन सभी मंत्रियों और अधिकारियों की कोरोना जांच कराने की बात कह चुके हैं.

Last Updated : May 31, 2020, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.