देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए बची हुई परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने 22 जून यानी आज से 25 जून तक इन परीक्षाओं को कराने का निर्णय लिया था. जिसके तहत हाई स्कूल के लिए सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक परीक्षा हुई. इसमें उन छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनके पास उर्दू विषय था. जबकि जीव विज्ञान के विषय वाले छात्रों की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चली.
बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर हर रोज सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. उत्तराखंड शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक केंद्र पर परीक्षा से पहले सैनिटाइजेशन का काम स्कूल में किया जा रहा है. इसमें कुर्सी और टेबल को भी साफ किया जाता है, साथ ही छात्रों की पहुंच वाली चीजों को भी साफ किया जा रहा है. इस कार्य की निगरानी के लिए केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी या प्रिंसिपल को अधिकृत किया गया है.
पढ़ेंः उत्तराखंड में अफसरों के तबादले, जानिए किसे कौन सा दायित्व मिला, देखिए पूरी लिस्ट
सामान्य तौर पर एक कक्षा में जितने छात्र-छात्राओं के लिए सीट होती है, उससे 50 प्रतिशत से भी कम छात्रों को कक्षा में परीक्षा के लिए बैठाया जा रहा है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. स्कूल के स्टाफ को ही व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी दी गयी है. ऐसे में स्कूल के बाहर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.
जबकि परीक्षा के लिए आने वाले छात्रों के लिए स्कूल परिसर में सफेद रंग के गोले बनाए गए हैं, ताकि छात्रों के बीच एक निश्चित दूरी भी हो. यही नहीं क्लास में भी मास्क पहनकर ही छात्रों को परीक्षा देनी है. परीक्षा केंद्रों पर एक कक्षा में 2 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई.