ETV Bharat / state

CORONA: लेट हुए उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम, स्टूडेंट्स परेशान, मंत्री सोच रहे LOCKDOWN के बाद का इंतजाम

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 8:52 PM IST

लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड बोर्ड की कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. स्थगित की हुई परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की क्या रणनीति है, इस पर ईटीवी भारत ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से खास बातचीत की.

Uttarakhand board exam 2020
लेट हुए उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम,

देहरादून: कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. इस परीक्षाओं की तिथियों को लेकर 10वीं और 12वीं के छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न करना सरकार और शिक्षा विभाग के सामने भी बड़ी चुनौती है. शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा के नए शेड्यूल को लेकर क्या फैसला ले रहा है इसको लेकर ईटीवी भारत ने सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से बातचीत की.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद यानी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं दो मार्च से शुरू हो गई थीं, जो 25 मार्च को खत्म होनी थीं. लेकिन भारत में कोरोना की दस्तक के बाद केंद्र सरकार ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान कर दिया था. इसके बाद 21 मार्च को शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने अगली सूचना सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. यानी 23, 24 और 25 मार्च को आयोजित होने वाली उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं.

लेट हुए उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम.

पढ़ें- LOCKDOWN उल्लंघन: कुमाऊं में पुलिस ने 7,750 वाहनों का काटा चालान

छात्रों लॉकडाउन खुलने का इंतजार

लिहाजा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से ही उत्तराखंड सरकार ने भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया था जिसके चलते स्थगित की गई बोर्ड परीक्षाओं पर कोई निर्णय नहीं हो पाया था. छात्रों को उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को बाद उनकी बाकी की परीक्षा होंगी, लेकिन इसी बीच केंद्र सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले लिया. ऐसे में छात्र बोर्ड परीक्षा को लेकर अधर में लटके हुए हैं और उनकी चिंता बढ़ती जा रही है. छात्र जल्द से जल्द लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

बची परीक्षाएं

हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में अभी गणित, उर्दू, पंजाबी, बंगाली और संस्कृत की परीक्षाएं होना बाकी हैं. पहले तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 23 मार्च को गणित, 24 मार्च को उर्दू और 25 मार्च को पंजाबी, बंगाली व संस्कृत विषय की परीक्षा होनी थी, जो लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दी गई थी.

इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में अभी संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, जीव विज्ञान, कृषि, गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी, कृषि, रसायन विज्ञान, भूगोल और भूगर्भ विज्ञान विषय की परीक्षाएं होना बाकी हैं. पहले तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 23 मार्च को संस्कृत, उर्दू और पंजाबी, 24 मार्च को जीव विज्ञान, कृषि, गणित और प्रारंभिक सांख्यिकी, कृषि, रसायन विज्ञान और 25 मार्च को भूगोल और भूगर्भ विज्ञान विषय की परीक्षा होनी थी जो स्थगित कर दी गई थी.

पढ़ें-देहरादून: चोरी कर ले जा रहे थे फ्रिज और पंखा, पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होते ही बोर्ड की परीक्षाओं को सम्पन्न कराया जाएगा. तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. सरकार की कोशिश भी रहेगी कि जून अंत तक बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी आ जाए.

वहीं ETV Bharat से बातचीत में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. ऐसे में बोर्ड के परीक्षार्थी घर बैठकर तैयारियां करें. राज्य सरकार जो भी निर्णय लेगी, वो विद्यार्थियों के हित में लेगी.

2,71,415 छात्र-छात्राओं ने कराया था रजिस्ट्रेशन

शिक्षण सत्र 2019-20 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में कुल दो लाख 71 हजार 415 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. हाईस्कूल में 1,50,289 और इंटरमीडिएट में कुल 1,21,126 परीक्षार्थी थे. प्रदेश भर में 1,324 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

देहरादून: कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. इस परीक्षाओं की तिथियों को लेकर 10वीं और 12वीं के छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न करना सरकार और शिक्षा विभाग के सामने भी बड़ी चुनौती है. शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा के नए शेड्यूल को लेकर क्या फैसला ले रहा है इसको लेकर ईटीवी भारत ने सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से बातचीत की.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद यानी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं दो मार्च से शुरू हो गई थीं, जो 25 मार्च को खत्म होनी थीं. लेकिन भारत में कोरोना की दस्तक के बाद केंद्र सरकार ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान कर दिया था. इसके बाद 21 मार्च को शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने अगली सूचना सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. यानी 23, 24 और 25 मार्च को आयोजित होने वाली उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं.

लेट हुए उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम.

पढ़ें- LOCKDOWN उल्लंघन: कुमाऊं में पुलिस ने 7,750 वाहनों का काटा चालान

छात्रों लॉकडाउन खुलने का इंतजार

लिहाजा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से ही उत्तराखंड सरकार ने भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया था जिसके चलते स्थगित की गई बोर्ड परीक्षाओं पर कोई निर्णय नहीं हो पाया था. छात्रों को उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को बाद उनकी बाकी की परीक्षा होंगी, लेकिन इसी बीच केंद्र सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले लिया. ऐसे में छात्र बोर्ड परीक्षा को लेकर अधर में लटके हुए हैं और उनकी चिंता बढ़ती जा रही है. छात्र जल्द से जल्द लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

बची परीक्षाएं

हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में अभी गणित, उर्दू, पंजाबी, बंगाली और संस्कृत की परीक्षाएं होना बाकी हैं. पहले तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 23 मार्च को गणित, 24 मार्च को उर्दू और 25 मार्च को पंजाबी, बंगाली व संस्कृत विषय की परीक्षा होनी थी, जो लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दी गई थी.

इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में अभी संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, जीव विज्ञान, कृषि, गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी, कृषि, रसायन विज्ञान, भूगोल और भूगर्भ विज्ञान विषय की परीक्षाएं होना बाकी हैं. पहले तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 23 मार्च को संस्कृत, उर्दू और पंजाबी, 24 मार्च को जीव विज्ञान, कृषि, गणित और प्रारंभिक सांख्यिकी, कृषि, रसायन विज्ञान और 25 मार्च को भूगोल और भूगर्भ विज्ञान विषय की परीक्षा होनी थी जो स्थगित कर दी गई थी.

पढ़ें-देहरादून: चोरी कर ले जा रहे थे फ्रिज और पंखा, पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होते ही बोर्ड की परीक्षाओं को सम्पन्न कराया जाएगा. तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. सरकार की कोशिश भी रहेगी कि जून अंत तक बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी आ जाए.

वहीं ETV Bharat से बातचीत में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. ऐसे में बोर्ड के परीक्षार्थी घर बैठकर तैयारियां करें. राज्य सरकार जो भी निर्णय लेगी, वो विद्यार्थियों के हित में लेगी.

2,71,415 छात्र-छात्राओं ने कराया था रजिस्ट्रेशन

शिक्षण सत्र 2019-20 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में कुल दो लाख 71 हजार 415 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. हाईस्कूल में 1,50,289 और इंटरमीडिएट में कुल 1,21,126 परीक्षार्थी थे. प्रदेश भर में 1,324 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

Last Updated : Apr 23, 2020, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.