देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त होने के बाद दुष्यंत कुमार गौतम और रेखा वर्मा पहली बार आज देहरादून दौरे आ रहे हैं. उत्तराखंड दौरे के दौरान उनके कुछ कार्यक्रम रखे हैं, जिसमें दोनों शामिल होंगे.
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा शनिवार सुबह 11:00 बजे देहरादून पहुंचेंगे. इसके बाद वे बलबीर रोड पर स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यायल जाएंगे. यहां पर पूरे दिन प्रदेश पाधिकारियों के साथ अलग-अलग तीन बैठक करेंगे.
पढ़ें- नैनीताल सीएमओ ने रामनगर हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण, मिली कई खामियां
यहां प्रदेश कार्यकारिणी के सरकार में दायित्वधारी कार्यकर्ता और अन्य कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठकें होंगी. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि प्रभारी और सह प्रभारी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे और कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी. इनके अलावा अगर किसी कार्यकर्ता को अपनी कोई भी बात अलग से प्रभारी और सह प्रभारी से कहनी है तो वह अकेले में दोनों लोगों से मिल सकते हैं.