ETV Bharat / state

उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक समाप्त, मुस्कुराते हुए अपने आवास को रवाना हुए सीएम

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 12:51 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 7:46 PM IST

उत्तराखंड में अचानक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होने की खबर से राज्य की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों को देहरादून भेजा गया है.

uttarakhand-bjp
uttarakhand-bjp

देहरादून: राज्य में राजनीतिक सरगर्मियों के बीच गैरसैंण विधानसभा सत्र को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है और ज्यादातर विधायक-मंत्री देहरादून पहुंचे हैं, जहां बीजापुर स्थित सेफ हाउस में उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में सभी ने शिरकत की. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सांसद अजय भट्ट, माला राज्य लक्ष्मी शाह, संगठन महामंत्री अजय कुमार और प्रदेश महामंत्री कुलदीप बैठक में मौजूद रहे. बैठक करीब आधा घंटे तक चली. बैठक के बाद सभी लोग अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए. हालांकि, सभी के जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा सेफ हाउस पहुंचे.

bjp core group meeting.
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में मंत्री-विधायक-सांसद मौजूद.
bjp core group meeting.
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में मंत्री-विधायक-सांसद मौजूद.

वहीं, बैठक के मुस्कुराकर बाहर निकले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाव-भाव देखकर फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं पर विराम लग गया है. दरअसल, एकाएक बुलाई गई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक की खबर के बाद से नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें शुरू हो गई थीं. कहा जा रहा था कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों को देहरादून भेजा गया है.

uttarakhand-bjp
केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह का स्वागत करते सीएम.
uttarakhand-bjp
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का स्वागत करते सीएम.

उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बताया कि राज्य में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने जा रहा है. पार्टी में कोई नाराज नहीं है और त्रिवेंद्र सिंह रावत ही 5 साल मुख्यमंत्री रहेंगे. बैठक में केवल सरकार के 4 साल के कार्यक्रमों को लेकर बातचीत हुई है.

uttarakhand-bjp.
बैठक के बाद बातचीत करते सीएम.

पढ़ेंः सदन में गूंजा अंडर-19 क्रिकेट टीम चयन में धांधली का मुद्दा, खेल मंत्री ने कही यह बात

हालांकि, पहले इतना जरूर कहा जा रहा था कि विधायकों और मंत्रियों की नाराजगी को लेकर नेतृत्व परिवर्तन के लिए केंद्रीय हाईकमान ने पर्यवेक्षकों को उत्तराखंड भेजा है.

देहरादून: राज्य में राजनीतिक सरगर्मियों के बीच गैरसैंण विधानसभा सत्र को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है और ज्यादातर विधायक-मंत्री देहरादून पहुंचे हैं, जहां बीजापुर स्थित सेफ हाउस में उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में सभी ने शिरकत की. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सांसद अजय भट्ट, माला राज्य लक्ष्मी शाह, संगठन महामंत्री अजय कुमार और प्रदेश महामंत्री कुलदीप बैठक में मौजूद रहे. बैठक करीब आधा घंटे तक चली. बैठक के बाद सभी लोग अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए. हालांकि, सभी के जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा सेफ हाउस पहुंचे.

bjp core group meeting.
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में मंत्री-विधायक-सांसद मौजूद.
bjp core group meeting.
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में मंत्री-विधायक-सांसद मौजूद.

वहीं, बैठक के मुस्कुराकर बाहर निकले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाव-भाव देखकर फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं पर विराम लग गया है. दरअसल, एकाएक बुलाई गई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक की खबर के बाद से नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें शुरू हो गई थीं. कहा जा रहा था कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों को देहरादून भेजा गया है.

uttarakhand-bjp
केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह का स्वागत करते सीएम.
uttarakhand-bjp
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का स्वागत करते सीएम.

उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बताया कि राज्य में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने जा रहा है. पार्टी में कोई नाराज नहीं है और त्रिवेंद्र सिंह रावत ही 5 साल मुख्यमंत्री रहेंगे. बैठक में केवल सरकार के 4 साल के कार्यक्रमों को लेकर बातचीत हुई है.

uttarakhand-bjp.
बैठक के बाद बातचीत करते सीएम.

पढ़ेंः सदन में गूंजा अंडर-19 क्रिकेट टीम चयन में धांधली का मुद्दा, खेल मंत्री ने कही यह बात

हालांकि, पहले इतना जरूर कहा जा रहा था कि विधायकों और मंत्रियों की नाराजगी को लेकर नेतृत्व परिवर्तन के लिए केंद्रीय हाईकमान ने पर्यवेक्षकों को उत्तराखंड भेजा है.

Last Updated : Mar 6, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.