देहरादून: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन ने राज्य में बिल्डिंग बाइलॉज को लेकर एक अध्ययन करवाया है. जिसको लेकर आगामी 18 जुलाई को देहरादून में एक अहम वर्कशॉप आयोजित की जा रही है. इस वर्कशॉप में देश-विदेश से तमाम विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. साथ ही उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने आपदा को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग बाइलॉज तैयार किया है.
उत्तराखंड डिजास्टर रिकवरी प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर गिरीश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है. जिसने आपदा के मद्देनजर अपना बिल्डिंग बाइलॉज बनाया है. साथ ही अन्य कई राज्यों ने भी उत्तराखंड से बिल्डिंग बाइलॉज को लेकर सुझाव मांगें हैं. जोशी ने बताया कि इस कार्य में उत्तराखंड के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थानों और तामम विशेषज्ञों की मदद ली गई है. जिसके बाद अध्ययन के आधार पर ही उत्तराखंड के तमाम निर्माण के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण जैसे कि एमडीडीए और एसडीए इस पर मंथन इसे अपनी दीर्घ कालीन नीति में शामिल करेंगे.