ETV Bharat / state

पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी - RAIN SNOWFALL FORECAST

मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
फाइल फोटो. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 14, 2025, 4:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग की माने तो 15 जनवरी की शाम या फिर 16 जनवरी सुबह को तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का आसार है. इस दौरान मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं पर गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी है.

राजधानी देहरादून में मंगलवार को शहर में मौसम साफ रहा. वैसे मैदानी क्षेत्रों जैसे हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कोहरा छाया रहा. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 15 जनवरी को भी हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में कोहरा छाया रह सकता है. वहीं तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 15 तारीख की शाम या फिर 16 तारीख की सुबह मौसम की करवट बदलने से पर्वतीय जिलों के 3000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. इस दौरान कहीं कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.

उन्होंने बताया कि 17 से 20 तारीख तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं मैदानी जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.

मंगलवार को प्रदेश भर में चटख धूप खिली हुई है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत जरूर मिली है. पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में धूप खिलने से तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. लेकिन 15 तारीख की शाम से एक बार फिर मौसम के करवट बदलने की वजह से बारिश और पहाड़ी जिलों के 3000 मीटर के आसपास के क्षेत्र में हिमपात की संभावना जताई गई है.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग की माने तो 15 जनवरी की शाम या फिर 16 जनवरी सुबह को तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का आसार है. इस दौरान मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं पर गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी है.

राजधानी देहरादून में मंगलवार को शहर में मौसम साफ रहा. वैसे मैदानी क्षेत्रों जैसे हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कोहरा छाया रहा. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 15 जनवरी को भी हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में कोहरा छाया रह सकता है. वहीं तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 15 तारीख की शाम या फिर 16 तारीख की सुबह मौसम की करवट बदलने से पर्वतीय जिलों के 3000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. इस दौरान कहीं कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.

उन्होंने बताया कि 17 से 20 तारीख तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं मैदानी जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.

मंगलवार को प्रदेश भर में चटख धूप खिली हुई है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत जरूर मिली है. पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में धूप खिलने से तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. लेकिन 15 तारीख की शाम से एक बार फिर मौसम के करवट बदलने की वजह से बारिश और पहाड़ी जिलों के 3000 मीटर के आसपास के क्षेत्र में हिमपात की संभावना जताई गई है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.