ETV Bharat / state

uttarakhand assembly election: कांग्रेस ने 18 नए चेहरों की बदौलत जीत का किया दावा, अभी 17 सीटों पर सस्पेंस बरकरार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी. खास बात यह है कि इस सूची में पार्टी ने 18 नए चेहरों को टिकट दिया है. इससे पहले भाजपा ने भी अपने 59 प्रत्याशियों की सूची में 10 नए उम्मीदवार घोषित किए थे. पढ़िए पूरी खबर...

Congress fielded 18 new candidates
कांग्रेस ने 18 नए प्रत्याशी उतारे
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 6:51 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश में नए चेहरों की बदौलत सत्ता तक पहुंचने का दावा किया है. पार्टी ने 53 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तो घोषित कर दिए हैं, लेकिन 17 सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. हालांकि अपनी पहली सूची में ही कांग्रेस ने 18 नए चेहरों को उतार कर न केवल पार्टी दावेदारों बल्कि भाजपा को भी हैरत में डाल दिया है.

उत्तराखंड कांग्रेस भी इस बार विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की राह पर चल रही है. दरअसल, राज्य में 59 सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा 2 दिन पहले ही कर दी थी. हालांकि पार्टी ने सरकार विरोधी लहर के कारण खराब स्थिति में दिखाई दे रहे 10 विधायकों के टिकट काटे तो कांग्रेस ने भी उसी राह पर चलकर अपनी पहली ही लिस्ट में 18 नए चेहरों को मैदान में उतार दिया है.

प्रदेश में कांग्रेस ने 18 नए प्रत्याशी मैदान में उतारे.

पार्टी को इन 18 विधानसभा सीटों पर अपने पूर्व के प्रत्याशी कमजोर नजर आ रहे थे और इसलिए सभी समीकरणों को देखते हुए पार्टी ने 18 नए लोगों को विधानसभाओं में मौका दिया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि कांग्रेस ने इस बार काफी मंथन के बाद टिकट फाइनल किए हैं और हर सीट पर सभी समीकरणों को देखते हुए टिकट तय किए हैं और सभी सीटों पर मजबूत प्रत्याशियों को उतारा गया है.

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, हरीश रावत को लेकर संशय बरकरार

जानिए किन क्षेत्रों से हैं नए चेहरे: उत्तराखंड कांग्रेस ने जिन 18 नए चेहरों को उतारा है उनमें पुरोला से मालचंद, यमुनोत्री से दीपक बिजलवान, कर्णप्रयाग से मुकेश सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल, घनसाली से धनीलाल शाह, सहसपुर से आर्येन्द्र शर्मा, रायपुर से हीरा सिंह बिष्ट, गंगोलीहाट से खजान चंद्र, बागेश्वर से रंजीत दास, नैनीताल से संजीव आर्य और हल्द्वानी से इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश को प्रत्याशी बनाया गया है. यही नहीं काशीपुर से नरेंद्र चंद्र, बाजपुर से यशपाल आर्य, गदरपुर से प्रेमानंद महाजन और रुद्रपुर से मीना शर्मा को भी नए चेहरे के रूप में इस बार प्रत्याशी बनाया गया है.

उधर कांग्रेस भी कह रही है कि उनके बड़े दिग्गज नेता चुनाव मैदान में होंगे, क्योंकि 2022 कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि हरीश रावत और हरक सिंह रावत समेत रंजीत रावत जैसे बड़े चेहरे भी आने वाली दूसरी सूची में किसी न किसी विधानसभा से चुनाव प्रत्याशी के रूप में सामने आएंगे.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश में नए चेहरों की बदौलत सत्ता तक पहुंचने का दावा किया है. पार्टी ने 53 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तो घोषित कर दिए हैं, लेकिन 17 सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. हालांकि अपनी पहली सूची में ही कांग्रेस ने 18 नए चेहरों को उतार कर न केवल पार्टी दावेदारों बल्कि भाजपा को भी हैरत में डाल दिया है.

उत्तराखंड कांग्रेस भी इस बार विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की राह पर चल रही है. दरअसल, राज्य में 59 सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा 2 दिन पहले ही कर दी थी. हालांकि पार्टी ने सरकार विरोधी लहर के कारण खराब स्थिति में दिखाई दे रहे 10 विधायकों के टिकट काटे तो कांग्रेस ने भी उसी राह पर चलकर अपनी पहली ही लिस्ट में 18 नए चेहरों को मैदान में उतार दिया है.

प्रदेश में कांग्रेस ने 18 नए प्रत्याशी मैदान में उतारे.

पार्टी को इन 18 विधानसभा सीटों पर अपने पूर्व के प्रत्याशी कमजोर नजर आ रहे थे और इसलिए सभी समीकरणों को देखते हुए पार्टी ने 18 नए लोगों को विधानसभाओं में मौका दिया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि कांग्रेस ने इस बार काफी मंथन के बाद टिकट फाइनल किए हैं और हर सीट पर सभी समीकरणों को देखते हुए टिकट तय किए हैं और सभी सीटों पर मजबूत प्रत्याशियों को उतारा गया है.

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, हरीश रावत को लेकर संशय बरकरार

जानिए किन क्षेत्रों से हैं नए चेहरे: उत्तराखंड कांग्रेस ने जिन 18 नए चेहरों को उतारा है उनमें पुरोला से मालचंद, यमुनोत्री से दीपक बिजलवान, कर्णप्रयाग से मुकेश सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल, घनसाली से धनीलाल शाह, सहसपुर से आर्येन्द्र शर्मा, रायपुर से हीरा सिंह बिष्ट, गंगोलीहाट से खजान चंद्र, बागेश्वर से रंजीत दास, नैनीताल से संजीव आर्य और हल्द्वानी से इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश को प्रत्याशी बनाया गया है. यही नहीं काशीपुर से नरेंद्र चंद्र, बाजपुर से यशपाल आर्य, गदरपुर से प्रेमानंद महाजन और रुद्रपुर से मीना शर्मा को भी नए चेहरे के रूप में इस बार प्रत्याशी बनाया गया है.

उधर कांग्रेस भी कह रही है कि उनके बड़े दिग्गज नेता चुनाव मैदान में होंगे, क्योंकि 2022 कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि हरीश रावत और हरक सिंह रावत समेत रंजीत रावत जैसे बड़े चेहरे भी आने वाली दूसरी सूची में किसी न किसी विधानसभा से चुनाव प्रत्याशी के रूप में सामने आएंगे.

Last Updated : Jan 23, 2022, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.